29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज हत्या मामले में मृत महिला निकली जीवित

बिदुपुर : दहेज हत्या के मामले में मृत बतायी गयी महिला को बिदुपुर पुलिस ने जिंदा बरामद किया है. पुलिस ने छापेमारी कर महिला को सकुशल जिंदा बरामद कर गुरुवार को कोर्ट में बयान कराया. क्या है मामला : ताजपुर स्थित हलई ओपी अंतर्गत दरबा ग्राम के संजीत कुमार शर्मा ने अपनी बहन सुमन कुमारी […]

बिदुपुर : दहेज हत्या के मामले में मृत बतायी गयी महिला को बिदुपुर पुलिस ने जिंदा बरामद किया है. पुलिस ने छापेमारी कर महिला को सकुशल जिंदा बरामद कर गुरुवार को कोर्ट में बयान कराया.

क्या है मामला : ताजपुर स्थित हलई ओपी अंतर्गत दरबा ग्राम के संजीत कुमार शर्मा ने अपनी बहन सुमन कुमारी की दहेज में एक लाख रुपये एवं बाइक नहीं देने पर हत्या कर शव को गायब कर देने की बिदुपुर थाना कांड संख्या 95/2017 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले में बिदुपुर थाने के कुतुबपुर सैदपुर ग्राम के मृतका के पति राहुल शर्मा, ससुर अरबिंद शर्मा, सास पार्वती देवी, सोनी देवी समेत सात लोग आरोपित हैं. संजीत कुमार ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन की शादी गत 18 मई, 2014 को लाखों रुपये के जेवर एवं अन्य सामग्री उपहार स्वरूप देकर कुतुबपुर सैदपुर के राहुल शर्मा के साथ की थी.
शादी के बाद ससुरालवालों द्वारा दहेज में एक लाख रुपये एवं बाइक की मांग की गयी. नही देने पर प्रताड़ित किया जाने लगा और बीते पांच मार्च, 2017 को पता चला कि उनकी बहन सुमन घर पर नहीं है. सूचना मिलते ही जब ससुरालवालों से पूछताछ की, तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. काफी खोजबीन करने के बाद जब कोई अता पता नहीं चला, तो दहेज की खातिर हत्या कर शव को गायब कर देने की आशंका व्यक्त करते हुए बिदुपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी.
जसीडीह से हुई बरामद
कांड के अनुसंधानकर्ता सहायक अवर निरीक्षक राम सुंदर प्रसाद ने बताया कि महिला को काफी मशक्कत के बाद जढ़आ से बरामद किया गया है. महिला ने कोर्ट में दिये बयान में बताया कि ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर घर छोड़ कर जसीडीह चली गयी थी और भीख मांग कर अपना जीवन यापन करती थी. तभी पुलिस पकड़ कर साथ ले आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें