बिदुपुर : बिदुपुर के फुलपुरा में पकड़े गये 870 बोतलों में 562.5 लीटर बियर को मंगलवार की देर शाम नष्ट किया गया. उत्पाद अधीक्षक अरविंद कुमार ने जानकारी दी कि थाने द्वारा डिसपोजल के अनुरोध पर न्यायालय ने आदेश जारी किये जाने के आलोक में यह कार्रवाई की गयी. जानकारी के अनुसार बिदुपुर थाने की पुलिस ने फुलपुरा गांव में शराबबंदी के बाद नकली बीयर बनानेवाली एक बड़ी फैक्टरी पर छापा मार कर 562.5 लीटर बियर जब्त की गयी थी.
इसे थाने के पिछवाड़े जेसीबी से गड्ढा कर बोतल को नष्ट करने के बाद डाला गया. बीयर की बोतलें नष्ट किये जाने के दरम्यान उत्पाद अधीक्षक के साथ उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुंजेश कुमार, थाना प्रभारी ललन प्रसाद चौधरी,सीओ संजय कुमार, मामले के आइओ अवर निरीक्षक गजेंद्र प्रसाद सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.