बिदुपुर : थाने के चेचर कुतुबपुर गांव में मंगलवार की दोपहर जमीनी विवाद और ईंट सोलिंग उखाड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई. दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर ईंट पत्थर और लाठी डंडा से हमला किया, जिसमें दोनों पक्षों के कुल चौदह व्यक्ति घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल […]
बिदुपुर : थाने के चेचर कुतुबपुर गांव में मंगलवार की दोपहर जमीनी विवाद और ईंट सोलिंग उखाड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई. दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर ईंट पत्थर और लाठी डंडा से हमला किया, जिसमें दोनों पक्षों के कुल चौदह व्यक्ति घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को हाजीपुर रेफर किया गया एवं अन्य का बिदुपुर पीएचसी में इलाज चल रहा है.
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बिदुपुर थाने के संबंधित गांव जमीन को लेकर बालेश्वर सिंह एवं रामविलास में पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा है. ग्रामीण सड़क की ईंट सोलिंग रास्ते को दोनों अपना बता कर कब्जे के लिये सामने सामने भिड़ते रहते हैं.
गोरौल संवाददाता के अनुसार, जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति जख्मी हो गया. उसका रुपया भी निकाल लिया गया है. इस संबंध में थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव निवासी राम नरेश राय ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि वह अपने घर पर था. इसी दौरान दर्जनों ग्रामीण लाठी डंडा तलवार से लैस होकर दरवाजे पर आ धमके और घर का खपड़ा तोड़ने लगे. मना करने पर गाली गलौज करते हुए रड़ से मारकर जख्मी कर दिया तथा गले पर तलवार सटाकर धमकी दी कि यह जमीन और घर छोड़ कर चले जाओ नहीं, तो जान से मार देंगे.