हाजीपुर : जिले में देर से ही सही, बरसात शुरू हो गयी है. हालांकि लोगों को, खासकर किसानों को अब भी जोरदार बारिश का इंतजार है. फिर भी, बीते शनिवार से लेकर सोमवार के बीच हुई बारिश ने लोगों के सूखे मन को उम्मीदों से भर दिया है. रूक-रूक कर हुई बरसात से फिलहाल मौसम का मिजाज बदल गया है. शहर में उमस भरी गरमी से बेहाल लोग काफी राहत महसूस करते देखे गये.
Advertisement
बारिश से बदला मौसम का मिजाज, लोगों को िमली राहत
हाजीपुर : जिले में देर से ही सही, बरसात शुरू हो गयी है. हालांकि लोगों को, खासकर किसानों को अब भी जोरदार बारिश का इंतजार है. फिर भी, बीते शनिवार से लेकर सोमवार के बीच हुई बारिश ने लोगों के सूखे मन को उम्मीदों से भर दिया है. रूक-रूक कर हुई बरसात से फिलहाल मौसम […]
बारिश ने बदल दी सड़कों की सूरत : बारिश से मौसम भले खुशगवार हो गया हो, लेकिन शहरवासियों की परेशानियां भी कम नहीं बढ़ी. तीन दिनों की फुटकर बारिश में नगर के दर्जनों मोहल्लों की सड़कें और गलियां पानी में डूब गयी हैं. सोमवार को शहर के स्टेशन रोड में घुटने भर पानी जमा रहा. अनवरपुर चौक से शिवाजी द्वार के बीच मेन रोड का पूर्वी लेन तालाब की शक्ल में दिख रहा था. नगर के अंजानपीर चौक, गांधी आश्रम, बागदुल्हन समेत कई सड़कों पर जल जमाव हो गया.
सदर अस्पताल के मेन गेट के रास्ते पर पानी का जमाव मरीजों की परेशानी का कारण बना. शहर का अक्षयवट राय स्टेडियम, जो यहां का इकलौता खेल मैदान है, बारिश से बदरंग हो गया. स्टेडियम में जल जमाव के कारण खिलाड़ियों का अभ्यास और लोगों की चहलकदमी मुश्किल हो गयी.
आर्द्रा की बारिश से खुश हुए किसान
इस बार के मॉनसून में यह पहली बार है, जब इतनी बारिश जरूर हुई कि किसानों का कलेजा ठंढ़ा हो सके. जिले में जहां कहीं भी किसानों ने धान के बिचड़े लगा रखे थे, वे सूखने की कगार पर थे. आधे से अधिक किसानों ने तो अभी तक बिचड़े भी तैयार नहीं किये थे. किसानों का कहना है कि आद्रा नक्षत्र की यह बरसात धरती पर सोना बरसने के समान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement