11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रश्न पत्र लीक मामले में तीन को जेल

मामला एनटीपीसी डिप्लोमा ट्रेनी परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक का हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के अकिलाबाद गांव से बीते शनिवार को पुलिस ने छापेमारी कर तीन युवक को एनटीपीसी डिप्लोमा ट्रेनी परीक्षा के प्रश्न -पत्र के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया .वैशाली एसपी राकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली था की सदर थाना क्षेत्र […]

मामला एनटीपीसी डिप्लोमा ट्रेनी परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक का

हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के अकिलाबाद गांव से बीते शनिवार को पुलिस ने छापेमारी कर तीन युवक को एनटीपीसी डिप्लोमा ट्रेनी परीक्षा के प्रश्न -पत्र के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया .वैशाली एसपी राकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली था की सदर थाना क्षेत्र के अकिलाबाद गांव में कुछ लोग प्रश्न पत्र लिक करने एवं सेटिंग करने का योजना बना रहे है. एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित किया गया. टीम में सदर थानाध्यक्ष चिंतरजन ठाकुर, भगवानपुर थानाध्यक्ष एवं सशस्त्र बल को शामिल किया गया. टीम ने अकिलाबाद गांव में छापेमारी कर तीन युवक को प्रश्न पत्र के साथ गिरफ्तार किया.
वैशाली एसपी राकेश कुमार ने वरीय प्रबंधक (मानव संसाधन पटना) को एसपी ने फोन पर दिया. सूचना मिलते ही मानव संसाधन के पदाधिकारी हाजीपुर पहुंच कर एसपी से मुलाकात की. एसपी ने गिरफ्तार तीन युवकों सहित जब्त किये गये प्रश्न पत्रों के साथ मानव संसाधन पदाधिकारी को सौंप दिया. जिसे अधिकारियों ने अपने साथ पटना ले गये. पकड़ा गये युवक में एक सुबोध कुमार नालंदा जिले के हरनौत थाना के सिरसी गांव का रहने वाला है. दूसरा नीतीस, कुमार नालंदा जिले के चंडी थाना के माधोपुर गांव का रहने वाला है. तीसरा मुकेश कुमार जो की नालंदा जिले के लहेरी थाना के रामचन्द्रपुर गांव का रहने वाला है. पटना आकर अधोहस्ताक्षरी ने पुलिस अधीक्षक वैशाली द्वारा सौंपे गये पश्न-पत्र की कॉपी को ऐंजेसी द्वारा उक्त परीक्षा में इस्तेमाल किये गये प्रश्न प्रत्रों के मिलान पर पाया कि मेकेनिकल के प्रश्न पत्र के सेट-ए इलेक्टि्कल के प्रश्न पत्र सेट-बी तथा सी और एक के प्रश्न पत्र के सेट-ए से हु-बहु मिल रहे थे. एनटीपीसी के सहायक कंपनी नवीननगर विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड ट्रेनी परीक्षा कराने की पूरी जिम्मेदारी मिस्टर बिनसेज टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड मुनीरिका न्यू दिल्ली सौंपी गयी थी. इसे यह प्रतीत होता है कि उपरोक्त व्यक्तियों के द्वारा परीक्षा पूर्व ही उक्त परीक्षा के प्रश्न पत्रों को साजिश के तहत लीक कर दिया गया था. इस परीक्षा में कुल 10563 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये थे. जांच के बाद सौपे गये सभी सामग्रियों को वापस सुर्ग्द करते हुये अपर महा प्रबंधंक मानव संसाधन के हरजीत सिंह ने एक प्राथमिकी सदर थानाें में दर्ज करई. सदर थानाध्यक्ष ने कार्रवाई करते हुएं तीन युवक को जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें