24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने चटकायी लाठियां, तो भीड़ ने की रोड़ेबाजी

कुढ़नी : फकुली ओपी चौक पर तेज रफ्तार बस वैशाली जिले के बेलसर ओपी के मोना महिमा निवासी अमरेश गिरी (55) को रौंदती चली गयी. इसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. खून से लथपथ अमरेश गिरी सड़क पर तड़पते रहे. सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजन व ग्रामीणों को जब पुलिस की इस […]

कुढ़नी : फकुली ओपी चौक पर तेज रफ्तार बस वैशाली जिले के बेलसर ओपी के मोना महिमा निवासी अमरेश गिरी (55) को रौंदती चली गयी. इसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. खून से लथपथ अमरेश गिरी सड़क पर तड़पते रहे. सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजन व ग्रामीणों को जब पुलिस की इस कार्यशैली का पता चला, तो वे आक्रोशित हो गये. उनका कहना था कि पुलिस ने अमानवीय व्यवहार किया. भीड़ ने एनएच जाम कर दिया. जाम के कारण घटनास्थल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. इसके बाद पुलिस ने तल्खी दिखायी तो भीड़ ने रोड़ेबाजी कर दी. तब पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया.

डीएसपी के समक्ष जताया आक्रोश : जाम के करीब एक घंटे बाद डीएसपी (पश्चिमी ) कृष्ण मुरारी प्रसाद, डीसीएलआर प्रशांत कुमार, बीडीओ संजीव कुमार, तुर्की ओपी प्रभारी चरणजीत कुमार, कुढ़नी थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम, सुदामा जी पांडे पुलिस बल के साथ पहुंचे. आक्रोशित लोगों से वार्ता की. हंगामा कर रहे लोग फकुली पुलिस पर अमानवीय व्यवहार का आरोप लगा रहे थे. उनका कहना था कि ठोकर लगने के बाद अमरेश गिरी सड़क पर तड़प रहे थे.
सूचना के बाद भी पुलिस 20 मिनट विलंब से पहुंची. इसके बाद उन्हें मृत समझ, बेरहमी से पुलिस वाहन की डिक्की में फेंक कर पीएचसी ले गये. वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद भी पुलिस ने परिजन को सूचना दिये बिना शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों की मांग थी कि पोस्टमार्टम से शव वापस लायी जाये. दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के बाद ही वे जाम हटाने पर अड़े थे. डीएसपी ने ने कहा पहले जाम समाप्त करें. इसके बाद उचित कार्रवाई की जायेगी. डीएसपी की बात सुनकर मृतक के ग्रामीण एक बार फिर भड़क गये और प्रदर्शन शुरू कर दिया.
स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समझाने का नहीं हुआ असर : प्रमुख पति खुर्शीद आलम, पूर्व मुखिया शिवशंकर महतो, स्थानीय मुखिया सुनील मंगलम, पंसस शशि मोहन शर्मा, जिला पार्षद सुजीत रजक, दिलीप कुमार, रजला मुखिया मनोज पासवान, मो असलम आदि ने प्रशासन की मौजूदगी में प्रदर्शनकारियों से वार्ता की. उन्हें समझाया-बुझाया लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे.
पुलिस बल ने दो किमी तक खदेड़ा : करीब तीन घंटे से ऊपर जाम के कारण एनएच पर वाहनों की कतार लग गयी. इधर प्रदर्शनकारियों का उपद्रव बढ़ता जा रहा था. इसके बाद डीएसपी ने जिला से पुलिस बल मंगवाया. जवानों ने भीड़ को खदेड़ना शुरू कर दिया. लालगंज वाली सड़क में करीब एक किलोमीटर तक दूर तक उन्हें खदेड़ दिया. इस दौरान सामने पड़ने वालों को पुलिस की लाठियां खानी पड़ी. दो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. लाठी चार्ज के विरोध में लोगों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी. इसमें कई जवानों को चोटें आयीं. इसके बाद एक बार फिर पुलिस ने तेवर कड़े किये, तो उपद्रवी भागे. तब जाकर करीब साढ़े 11 बजे लगा जाम चार घंटे बाद तीन बजे समाप्त हुआ. मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थे.
आक्रोशित लोगों को जाम समाप्त करने के लिये काफी समझाया गया. नहीं माने, ताे पुलिस ने हलका बल प्रयोग किया. दो को हिरासत में लिया गया है. सड़क जाम कर हंगामा और पुलिस बल पर रोड़ेबाजी करनेवालों को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
कृष्ण मुरारी प्रसाद
डीएसपी, पश्चिमी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें