आक्रोश. रेफरल अस्पताल के कर्मियों ने किया प्रदर्शन
Advertisement
हड़ताल पर रहे कर्मी, ओपीडी ठप
आक्रोश. रेफरल अस्पताल के कर्मियों ने किया प्रदर्शन लालगंज : बिहार चिकित्सा एवं जन-स्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ के बैनर तले गुरुवार को रेफरल अस्पताल के कर्मचारियों ने सांकेतिक हड़ताल किया तथा संघ के सदस्यों ने अस्पताल परिसर में बैनर लगाकर धरना दिया. इस दौरान कर्मचारी संघ के सदस्यों ने इमरजेंसी सेवा को बहाल रखते हुए ओपीडी […]
लालगंज : बिहार चिकित्सा एवं जन-स्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ के बैनर तले गुरुवार को रेफरल अस्पताल के कर्मचारियों ने सांकेतिक हड़ताल किया तथा संघ के सदस्यों ने अस्पताल परिसर में बैनर लगाकर धरना दिया. इस दौरान कर्मचारी संघ के सदस्यों ने इमरजेंसी सेवा को बहाल रखते हुए ओपीडी सेवा को बंद रखा. धरना का नेतृत्व संघ के प्रखंड मंत्री रामेश्वर प्रसाद सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा सातवां वेतनमान एक जनवरी, 2016 से लागू करने, विसंगति निवारण समिति का गठन करने,
संविदा आउटसोर्सिंग प्रोत्साहन भत्ता कर्मियों को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार वेतन व सेवा का नियमित होने तक न्यूनतम 18 हजार रुपये वेतन समय पर देने, आशा, ममता व कूरियर वाले को समय पर प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने, नयी पेंशन योजना बंद कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने, रिक्त पदों पर अभियान चलाकर नियुक्ति प्रोन्नति करने सहित अन्य 13 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन किया गया है. धरना में शामिल होने वालों में विष्णुदेव कुमार, संजीव कुमार, चिंता रानी शर्मा, निर्मला देवी, किरण कुमारी, उर्मिला कुमारी सहित सभी एएनएम, एनएमआर व संविदा पर कार्य करने वाले कर्मी शामिल हुए. वहीं, लालगंज प्रखंड कार्यालय व अंचल कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने सातवें वेतन सहित कई अन्य मांगों को लेकर सांकेतिक हड़ताल जारी रखते हुए नियमित कार्य ठप रखा. धरना में दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement