22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक-टेंपो की टक्कर में कई जख्मी

लालगंज : लालगंज-हाजीपुर मुख्य मार्ग पर रेपुरा पावर हाउस चौक के समीप मंगलवार को बालू लदे ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी पैसेंजरों से भरे टेंपो में टक्कर मार दी. धक्के से टेंपो में सवार दो महिला एवं एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गये. सूचना पर पहुंची लालगंज पुलिस ने तत्काल एक निजी क्लिनिक में […]

लालगंज : लालगंज-हाजीपुर मुख्य मार्ग पर रेपुरा पावर हाउस चौक के समीप मंगलवार को बालू लदे ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी पैसेंजरों से भरे टेंपो में टक्कर मार दी. धक्के से टेंपो में सवार दो महिला एवं एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गये.

सूचना पर पहुंची लालगंज पुलिस ने तत्काल एक निजी क्लिनिक में घायलों को भरती कराया. घायलों में नगर पंचायत लालगंज के पूर्व वार्ड आयुक्त अगरपुर निवासी श्याम कुमार सुमन की मां सुनीता देवी एवं चाची रामप्यारी देवी शामिल हैं.

तीसरा घायल युवक करताहां थाना क्षेत्र के चंदवारा गांव निवासी राजनारायण राय का पुत्र विकास कुमार है, जिसकी स्थिति गंभीर है. घटना के बाद लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया. उसे बाद में घटनास्थल पर पहुंची लालगंज पुलिस को सौंप दिया. वहीं, पुलिस ने घटनास्थल से ट्रक को जब्त कर लिया.

दुर्घटना में साइकिल सवार घायल

हाजीपुर सदर : हाजीपुर-बिदुपुर मार्ग के रहिमापुर के पास बाइक और साइकिल की टक्कर में साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. घायल बिदुपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी शैलेश कुमार सिंह का पुत्र 18 वर्षीय अमन कुमार है. घायल के मुताबिक साइकिल से तेल लाने जा रहे थे, इसी बीच एक तेज रफ्तार की बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे घायल हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें