Advertisement
महुआ पीएचसी में पांच साल से बंद पड़ी है इमरजेंसी सेवा
महुआ : महुआ नगर पंचायत बाजार में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विगत पांच वर्षों से इमरजेंसी सेवा बंद है. जिस कारण यहां आ रहे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. वर्तमान में यहां चार चिकित्सक कार्यरत हैं, जो आउटडोर में मरीजों को देखते हैं. मालूम हो कि महुआ में अनुमंडल हॉस्पिटल स्थापित किये […]
महुआ : महुआ नगर पंचायत बाजार में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विगत पांच वर्षों से इमरजेंसी सेवा बंद है. जिस कारण यहां आ रहे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. वर्तमान में यहां चार चिकित्सक कार्यरत हैं, जो आउटडोर में मरीजों को देखते हैं. मालूम हो कि महुआ में अनुमंडल हॉस्पिटल स्थापित किये जाने के बाद से ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इमरजेंसी सेवा बंद कर दी गयी थी. उसके बाद आज तक यहां इमरजेंसी सेवा बहाल नहीं की जा सकी.
इसका नतीजा हुआ कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों का अभाव हो गया, जिससे यहां की चिकित्सा व्यवस्था लचर हो गयी. लोगों का कहना है कि बाजार में स्थित पीएचसी में इमरजेंसी सेवा उपलब्ध नहीं होने से काफी परेशानी हो रही है.
मालूम हो कि पीएचसी में इमरजेंसी सेवा शुरू करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा कई कई बार विभाग के अधिकारियों से मांग की गयी थी. लेकिन आज तक इस पर ध्यान नहीं दिया गया. पीएचसी में इमरजेंसी सेवा के अभाव में गंभीर अवस्था में आने वाले मरीजों को अनुमंडल अस्पताल या सदर अस्पताल में जाने को बाध्य होना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement