30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम में नहीं हैं रुपये, भटक रहे उपभोक्ता

परेशानी . क्षेत्र की अधिकतर एटीएम में कैश की समस्या, लोगों को हो रही परेशानी बिदुपुर : क्षेत्र के तीन दर्जन से अधिक एटीएम में कैश की किल्लत नोटबंदी के समय से अब तक बरकरार है. इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बैंकर्स एटीएम मैनेजमेंट पर दोष मढ़ रहे […]

परेशानी . क्षेत्र की अधिकतर एटीएम में कैश की समस्या, लोगों को हो रही परेशानी

बिदुपुर : क्षेत्र के तीन दर्जन से अधिक एटीएम में कैश की किल्लत नोटबंदी के समय से अब तक बरकरार है. इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बैंकर्स एटीएम मैनेजमेंट पर दोष मढ़ रहे हैं, जबकि मैनेजमेंट से जुड़े अधिकारी बैंक से आवश्यकतानुसार कैश नहीं मिलने की बात कहते हैं. बिदुपुर में राष्ट्रीयकृत बैंकों की एटीएम के साथ इंडिकैश, इंडिया बैंक, एक्सिस बैंक की कुल सैंतीस एटीएम हैं. इनमें 17 एटीएम खराब रहने के कारण बंद पड़ी है,
जबकि 11 एटीएम खुली हुई है, जिनमें चकौसन बाजार, मायाराम पेठिया, बिदुपुर पेठिया हमेशा कैशलेस रहती है. शेष नौ एटीएम में रुपये डाले जाते हैं, परंतु आधा घंटा के अंदर राशि समाप्त हो जाती है. कार्डधारी रमन कुमार सिंह, बलराम कुमार, प्रशांत कुमार, अमरेंद्र साह, अनिल चौरसिया आदि ने आरोप लगाया कि एटीएम की व्यवस्था व संचालन की दयनीय स्थिति का कारण बैंक व एटीएम प्रबंधन है.
डिमांड के अनुसार नहीं मिलती राशि
सिक्युरिटी इंटेलिजेंस सर्विसेज के अधीन काम करनेवाली कंपनी सीएमएस के जोनल संतोष कुमार ने बताया कि अगर बैंक डिमांड के अनुसार रकम दे, तो एटीएम में कैश लोडिंग में कोई समस्या नहीं है. लेकिन, डिमांड के अनुसार रकम बैंक नहीं दे रहा है. वहीं बंद पड़ी एटीएम के संबंध में ऊपर के टेक्नीशियन को खबर की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें