Advertisement
आपस में गले मिले, लगाये अबीर-गुलाल
हाजीपुर : हाजीपुर नगर पर्षद के अध्यक्ष पद पर संगीता कुमारी और उपाध्यक्ष पद पर रमा निषाद के निर्वाचित होते ही इनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद सर्टिफिकेट लेकर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष समाहरणालय सभागार जैसे ही बाहर निकली कि समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से भर दिया. […]
हाजीपुर : हाजीपुर नगर पर्षद के अध्यक्ष पद पर संगीता कुमारी और उपाध्यक्ष पद पर रमा निषाद के निर्वाचित होते ही इनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद सर्टिफिकेट लेकर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष समाहरणालय सभागार जैसे ही बाहर निकली कि समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से भर दिया.
परिणाम की घोषणा होते ही समाहरणालय गेट के बाहर जमे समर्थक खुशी से उछल पड़े और एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाना शुरू कर दिया. इस अवसर पर निर्वाचित उपाध्यक्ष रमा निषाद के पति एवं मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद, हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी समेत बड़ी संख्या में प्रशंसक व समर्थक उपस्थित थे.
बहुमत को लेकर इस गुट के लोग पहले से आश्वस्त दिख रहे थे, तभी तो गाजे – बाजे का इंतजाम पहले ही कर लिया गया था. खुली जीप को भी फूलों से सजा कर तैयार रखा गया था. जेंद्र चौक स्थित श्रीयंत्र मंदिर में पहुंच कर नारियल फोड़ कर भगवान के दर्शन-पूजन किये और इसके बाद खुली जीप में सवार होकर शहर का भ्रमण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement