15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर स्टेशन पर फर्जी टीटी पकड़ाया, गया जेल

हाजीपुर : हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की देर रात रेल यात्रियों की टिकट चेक करते एक फर्जी टीटी को लोगों ने दबोच लिया. इसकी जानकारी स्टेशन पर तैनात जीआरपी को दी गयी. जीआरपी ने मौके पर पहुंच कर युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार 30 वर्षीय सानू कुमार सिंह बिदुपुर थाना क्षेत्र के खानपुर-पकड़ी […]

हाजीपुर : हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की देर रात रेल यात्रियों की टिकट चेक करते एक फर्जी टीटी को लोगों ने दबोच लिया. इसकी जानकारी स्टेशन पर तैनात जीआरपी को दी गयी. जीआरपी ने मौके पर पहुंच कर युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार 30 वर्षीय सानू कुमार सिंह बिदुपुर थाना क्षेत्र के खानपुर-पकड़ी वार्ड नंबर-18 निवासी वाल्मीकि सिंह का पुत्र है. जीआरपी थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि हाजीपुर स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक के मेन गेट पर रेलयात्रियों की सानू टिकट जांच कर रहा था.

इसी क्रम में महुआ थाना क्षेत्र के नारायणपुर बिरना लखनसेन गांव निवासी भोनूलाल सिंह का पुत्र संजीव कुमार किसी ट्रेन से उतर कर मेन गेट पर पहुंचा. सानू ने उसे रोककर टिकट की मांग की. टिकट जांच कर रहे सादे लिबास में युवक को देख कर संजीव को शक हुआ और उसने सानू को पास के एक कमरे में ले जाकर उससे आइ कार्ड की मांग की. संजीव का शक यकीन में बदलते ही उसने जीआरपी को इसकी सूचना दी. जीआरपी थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंच कर उस फर्जी टीटी को गिरफ्तार कर लिया. संजीव कुमार के बयान पर हाजीपुर जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसके बाद जीआरपी ने सानू को सोनपुर रेलवे कोर्ट में प्रस्तुत किया. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें