हाजीपुर : गंडक नदी में स्नान के दौरान डूबे छात्र का 24 घंटे बाद भी शव नहीं मिला. एसडीआरएफ की टीम दूसरे दिन भी शव की खोजबीन में लगी रही. गुरुवार की सुबह से ही एसडीआरएफ की टीम एवं स्थानीय पुलिस शव की तलाश में जुट गयी. तीन खोजी बोट पर सवार एसडीआरएफ की टीम ने पुल घाट से लेकर कौनहारा घाट तक तलाशी अभियान चलाया. स्थानीय गोताखोरों ने भी शव की खोजबीन के लिए काफी प्रयास किया. एसडीआरएफ टीम का नेतृत्व कर रहे
इंस्पेक्टर हंशलाल गुप्ता ने बताया कि पानी का बहाव बहुत तेज है. इसके कारण डूबे युवक के शव को खोजने में परेशानी हो रही है. बाद में महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बने गाय घाट-तेरसिया पीपापुल में शव फंसे होने की आशंका व्यक्त करते हुए एसडीआरएफ की टीम वहां भी पहुंची. पीपापुल के आसपास टीम ने शव की तलाश की. टीम के साथ मृतक के चाचा एवं पिता मुकेश भी बोट पर सवार थे. दिन भर की खोजने के बाद भी छात्र के शव का कोई पता नहीं चल सका.