बिदुपुर : हाजीपुर जंदाहा मुख्य मार्ग एनएच-103 पर बभनी मठ के निकट नीलगाय के धक्के से एक बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, लोगों ने उसे ऑटो में लाद कर बिदुपुर पीएचसी लाया. चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार मझौली गांव के शंटिंग मिस्त्री 40 वर्षीय गणेश कुमार और अजय कुमार राय गुरुवार की सुबह बाइक से जंदाहा की ओर जा रहे .थे अजय बाइक ड्राइव कर रहा था,
जबकि गणेश पीछे बैठा था. एनएच 103 पर देसरी थाना क्षेत्र के बभनी मठ के पास एक तेजी से सड़क पार करते नीलगाय से धक्का लगने से दोनों घायल हो गये घायलों को इलाज के लिए बिदुपुर पीएचसी लाया गया. इलाज के दौरान गणेश कुमार की मौत हो गयी, जबकि अजय को इलाज के बाद घर भेज दिया गया. मृतक गणेश कुमार बिदुपुर थाना क्षेत्र के मझौली ग्राम के उपेंद्र राय का पुत्र बताया गया है, जबकि घायल उसी गांव के अजय कुमार राय बताया गया है. सूचना पाकर बिदुपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया. घटना की सूचना पर पीएचसी में उसके परिजन और गांव के लोग जुट गये.