जंदाहा : हाजीपुर-जंदाहा एनएच-130 स्थित मुकुंदपुर भाथ गांव में बुधवार को मारुति एवं ट्रक की टक्कर में मारुति सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य बुरी तरह जख्मी हो गये. मृतक दीपक दास महनार थाना के चकुसभान गांव निवासी मदनलाल का पुत्र बताया गया.
Advertisement
मुकुंदपुर में ट्रक की ठोकर से कार सवार की मौत
जंदाहा : हाजीपुर-जंदाहा एनएच-130 स्थित मुकुंदपुर भाथ गांव में बुधवार को मारुति एवं ट्रक की टक्कर में मारुति सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य बुरी तरह जख्मी हो गये. मृतक दीपक दास महनार थाना के चकुसभान गांव निवासी मदनलाल का पुत्र बताया गया. इस संबंध में मृतक दीपक […]
इस संबंध में मृतक दीपक दास के भाई दिलीप कुमार दास द्वारा पुलिस को दिये आवेदन ने बताया है कि उनका भाई दीपक दास राजू चौधरी, शत्रुघ्न दास एवं वीरेंद्र कुमार दास सभी एक मारुति से जंदाहा के महिसौर गांव अपने बहन के यहां गया था. वापस लौटने में वे लोग पेट्रोल लेने के लिए अन्धराबड़ चौक स्थित पेट्रोल पंप पर तेल लेने गये थे. इस बीच वापस लौटने के दौरान उक्त गांव में जंदाहा की ओर से आ रही एक ट्रक ने मारुति में जोरदार ठोकर मार दी,
जिससे मारुति बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. उस पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी को जंदाहा पीएचसी इलाज के लिए ले गए, जहां डॉक्टर ने दीपक को मृत घोषित कर दिया. वहीं तीनों जख्मी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया. इस संदर्भ में जंदाहा थाना कांड संख्या 93/17 के तहत अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement