भगवानपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रखंड इकाई के छात्रों ने पटना में पुलिस द्वारा छात्रों पर किये गये लाठी चार्ज एवं इंटरमीडिएट रिजल्ट घोटाले के विरुद्ध बुधवार को हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के एलएन कॉलेज के समीप सड़क जाम कर दिया. इस दौरान छात्रों ने बिहार सरकार एवं शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की.
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि पटना में पिछले कई दिनों से अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठी चार्ज करने वाले पुलिस अधिकारी एवं शिक्षा मंत्री को जल्द से जल्द बर्खास्त किया जाये. बिना शुल्क के कॉपी का पुर्नमूल्याकंन कराया जाये. सरकार छात्रों के आवाज को दबाने की कोशिश न करें. अगर सरकार का यही रवैया रही,
तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले पूरे प्रदेश में लगातार आंदोलन होगा. छात्रों का कहना था कि सरकार शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर दी है. विद्यालय, महाविद्यालय में शिक्षकों का घोर अभाव है. बिना शिक्षक के पढ़ाई कैसे संभव हो सकता है. धरना प्रदर्शन करने वालों में पूर्व जिला संयोजक मिहीर कुमार ठाकुर, गौतम कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र उपस्थित थे.