-आइआइटी व आइआइएम से पासआउट हैं, अब करेंगे प्राइवेट इक्विटी मैनेजमेंट की पढ़ाई
भागलपुर के सुरखीकल स्थित वीजे सचदेवा कोचिंग इंस्टीट्यूट के निदेशक वाचस्पति झा अमेरिका के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के लिए चयनित किये गये हैं. उनका चयन प्राइवेट इक्विटी मैनेजमेंट कोर्स के लिए हुआ है. झा ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने का निर्णय लिया है. इस कोर्स को पूरा करने के बाद झा देश के उन चुनिंदा शख्सियतों की सूची में शामिल हो जायेंगे, जो आइआइटी खड़गपुर से बीटेक और आइआइएम कोलकाता से एमबीए करने के बाद ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के भी एलुमनी होंगे.क्या है प्राइवेट इक्विटी मैनेजमेंट कोर्स
प्राइवेट इक्विटी मैनेजमेंट कोर्स में नयी स्टार्टअप कंपनी को फंड दिलवाने और इसके बाद उसे मैनेज करने की पढ़ाई होती है. जब स्टार्टअप कंपनी मजबूत हो जाती है, तब इसका इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आइपीओ) लाया जाता है. यह तब होता है, जब कोई प्राइवेट कंपनी पूंजी जुटाने के लिए पहली बार आम जनता को शेयर बेचती है.कैसे हुआ ऑक्सफोर्ड में चयन
ऑसफोर्ड यूनिवर्सिटी में नामांकन के लिए अलग-अलग कोर्स के लिए अलग-अलग योग्यता की जरूरत होती है. झा का जिस प्राइवेट इक्विटी मैनेजमेंट कोर्स के लिए चयन हुआ है, उसके लिए मजबूत एकेडमिक बैकग्राउंड की जरूरत होती है. इसके बाद कठिन इंटरव्यू से गुजरना पड़ता है. अभ्यर्थी को कम से कम पांच साल तक टॉप पोजिशन पर कार्यरत होना होता है.ब्रिटेन जाकर करनी होगी पढ़ाई
वाचस्पति झा ने बताया कि उन्हें ब्रिटेन में रह कर ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई करनी पड़ेगी. फरवरी, 2026 में यह एक माह का कोर्स है, जो एमबीए करने के बाद किया जाता है. उन्हें ऑक्सफोर्ड के एलुमनी का भी स्टेटस, इ-मेल आइडी और प्रमाणपत्र मिलेगा. उन्होंने बताया कि उन्हें इस चयन से खुशी है. उससे भी अधिक खुशी इस बात की है कि यहां के छात्र आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

