7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बदल गया उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी का पता, JDU से विलय की खबर के बीच नीतीश सरकार ने दिया झटका !

Upendra Kushwaha RLSP, Bihar News : बिहार सरकार ने रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशावाहा को बड़ा झटका दिया है. भवन निर्माण विभाग ने उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी का पता चेंज कर दिया है. यानी अब बिहार में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का कार्यालय बदल जाएगा. सरकार ने पूर्व के कार्यालय का लीज खत्म कर दिया है. बता दें कि बिहार के सियासी हलकों में रालोसपा के विलय की अटकले भी लगाई जा रही है.

Bihar News: बिहार सरकार ने रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशावाहा को बड़ा झटका दिया है. भवन निर्माण विभाग ने उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी का पता चेंज कर दिया है. यानी अब बिहार में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का कार्यालय बदल जाएगा. सरकार ने पूर्व के कार्यालय का लीज खत्म कर दिया है. बता दें कि बिहार के सियासी हलकों में बिहार चुनाव (Bihar Chunav) में हार के बाद से ही रालोसपा (RLSP) के विलय की अटकले भी लगाई जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिहार सरकार ने समता पार्टी के भवन का लीज खत्म कर दिया है सरकार के इस फैसले से उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) को बड़ा झटका लगा है. अब नए फैसले से उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी कार्यालय का पता बदल जाएगा. वहीं इस फैसले पर अब उपेंद्र कुशवाहा की भी प्रतिक्रिया आ गई है.

क्या कहा उपेंद्र कुशवाहा ने- सरकार के इस फैसले से पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बयान दिया है. कुशवाहा ने कहा कि अभी वो पार्टी के नए कार्यालय को देखेंगे. कार्यालय को देखने के बाद ही कोई टिप्पणी करूंगा.

रालोसपा का जदयू (JDU) में विलय की अटकलें- बताते चलें कि बिहार के सियासी गलियारों में अटकलें तेज है. अटकलों के मुताबिक रालोसपा का विलय जल्द ही नीतीश कुमार की पार्टी में हो जाएगा. हालांकि उपेंद्र कुशवाहा इस अटकलों को कई बार खारिज कर चुके हैं.

Also Read: Bihar Board Exam 2021: मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में इस बार भी जूता-मोजा रहेगा बैन, पढ़ें- एग्जाम को लेकर BSEB का दिशा-निर्देश

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें