17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रिपुरारी शरण बने बिहार के राज्य सूचना आयुक्त, मुख्य सचिव समेत इन महत्वपूर्ण पदों पर कर चुके हैं काम

सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी की है. त्रिपुरारी शरण को सूचना आयुक्त बनाए जाने की अटकलें पहले से ही लग रही थी और अब आखिरकार इस पर मुहर लग गयी है.

पटना. राज्य सरकार ने दो नये राज्य सूचना आयुक्तों की नियुक्ति कर दी है. इनमें रिटायर्ड जज फूल चंद्र चौधरी और हाल में मुख्य सचिव के पद से रिटायर हुए आइएएस अधिकारी त्रिपुरारि शरण शामिल हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी की है. त्रिपुरारी शरण को सूचना आयुक्त बनाए जाने की अटकलें पहले से ही लग रही थी और अब आखिरकार इस पर मुहर लग गयी है.

राज्यपाल के आदेश के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी है. त्रिपुरारी शरण आईएएस अधिकारी रहे हैं और बिहार में मुख्य सचिव के तौर पर उन्होंने काम किया है. पिछले दिनों सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें विस्तार भी दिया गया था, लेकिन कार्यकाल खत्म होने के बाद वह सेवानिवृत्त हो गए.

त्रिपुरारी शरण 1985 बैच के आइएएस अफसर हैं. वे बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं. सैनिक स्कूल तिलैया से पढ़ाई की है. वे भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान, पुणे में डायरेक्टर रह चुके हैं. वहां उनके द्वारा किए गए कार्य को लोग आज भी याद करते हैं.

बंद पड़े एक्टिंग कोर्स को फिर से इन्होंने शुरू करवाया था. वे दूरदर्शन के महानिदेशक भी रह चुके हैं. दूरदर्शन से इन्होंने ‘दृश्यांतर’ पत्रिका निकलवाई थी, जिसके संपादक अजीत राय थे. इस पत्रिका की चर्चा राष्ट्रीय स्तर पर होती रही है.

इनकी गहरी रुचि और समझदारी शास्त्रीय संगीत में है. फिल्म समीक्षक विनोद अनुपम कहते हैं कि फिल्म, गायन, अभिनय की इतनी अच्छी समझ रखने वाले अफसर बिहार में कोई और नहीं दिखते. बिहार सरकार के पूर्व मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण को अब राज्य का नया सूचना आयुक्त बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें