6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TMBU: अंधेरे में जा रहा विवि के छात्रों का भविष्य, स्नातक व पीजी का सत्र एक साल से ज्यादा चल रहा लेट

TMBU: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में स्नातक व पीजी सत्र एक साल से ज्यादा समय से लेट चल रहा है. हालांकि विवि प्रशासन का दावा है कि 2024 से यूजी-पीजी का सत्र अपडेट कर लिया जायेगा. इसे लेकर विवि प्रशासन ने हाइकोर्ट में हलफनामा भी दिया है.

TMBU: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में स्नातक व पीजी सत्र एक साल से ज्यादा समय से लेट चल रहा है. हालांकि विवि प्रशासन का दावा है कि 2024 से यूजी-पीजी का सत्र अपडेट कर लिया जायेगा. इसे लेकर विवि प्रशासन ने हाइकोर्ट में हलफनामा भी दिया है. उधर,छात्र संगठन द्वारा यूजी व पीजी सत्र नियमित करने सहित लंबित परीक्षा लेने की मांग उठती रही है.

विवि के एक अधिकारी ने कहा कि वर्ष 2023 में यूजी व पीजी सत्र के लंबित परीक्षा को दिसंबर तक हर हाल में लेने का प्रयास किया जायेगा. परीक्षा को लेकर ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है. विवि लगातार कोशिश करेगा कि ब्लू प्रिंट के तहत परीक्षा संचालन को लेकर तिथि तय किया गया है. इसमें पांच -दस दिन आगे पीछे हो सकता है.

कुलपति ने सत्र नियमित करने को दिया है निर्देश

विवि के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने यूजी व पीजी सत्र नियमित करने को लेकर विवि के अधिकारियों को निर्देश दिया है. लंबित परीक्षा के आयोजन में कॉलेज व पीजी विभाग सहयोग करे. इसे लेकर परीक्षा नियंत्रक से भी कहा है कि वर्ष 2023 के दिसंबर तक लंबित परीक्षा व रिजल्ट समय से घोषित करे. कुलपति ने कहा कि सत्र नियमित करने में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें.

हलफनामा में विवि में लंबित परीक्षा को लेकर बतायी थी परेशानी

विवि के अधिकारी ने कहा कि हाइकोर्ट में दिये हलफनामा में लंबित परीक्षा को लेकर हुई परेशानी से अवगत कराया गया है. इसमें कोविड, बाढ़, विभिन्न चुनाव और नियमित कुलपति नहीं होने के कारण बताया गया है.

यूजी व पीजी लंबित परीक्षा एक नजर में

यूजी सत्र

स्नातक 2019-22 पार्ट थ्री – 19 जनवरी से

स्नातक2020-23 पार्ट टू – जनवरी 2023 :

स्नातक 2020-23 पार्ट थ्री :- अक्टूबर 2023 :

स्नातक 2021-24 पार्ट टू परीक्षा – अक्टूबर 2023

स्नातक 2021-24 पार्ट थ्री – अक्टूबर 2024

स्नातक 2022-25 पार्ट वन – दिसंबर 2023 :

स्नातक 2022-25 पार्ट टू – अक्टूबर 2024

स्नातक 2022-25 पार्ट थ्री – अक्टूबर 2025 :

पीजी सत्र : परीक्षा : स्थिति

(2019-21) : सेमेस्टर थ्री : परीक्षा लंबित

(2019-21) : सेमेस्टर चार : परीक्षा लंबित

(2020-22) : सेमेस्टर दो, तीन और चार : परीक्षा लंबित

(2021-23) : सेमेस्टर एक : परीक्षा लंबित

—————-

पीजी सत्र :

पीजी 2019-21 सेमेस्टर चार की परीक्षा – अप्रैल 2023

पीजी 2020-22 सेमेस्टर टू की परीक्षा – जनवरी 2023

पीजी 2020-22 सेमेस्टर तीन की परीक्षा – मार्च 2023

पीजी 2020-22 सेमेस्टर चार की परीक्षा – मई 2023

https://www.youtube.com/watch?v=z5clxXOzoxU

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel