30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दिवाली से पहले पटना में पंजाब से लाई गई 2942 लीटर शराब बरामद, तस्करी का जुगाड़ देख चौंक जाएंगे आप

उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की सुबह अगमकुआं थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर गेट संख्या दो के पास भूसा लदे छह चक्का वाले ट्रक में बने तहखाना से 228 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया है.

रविवार 12 नवंबर को दीपावली है. वहीं इससे पहले पटना सहित बिहार के कई शहरों में शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है. शनिवार को पटना, भोजपुर और कैमूर जिले में उत्पाद विभाग की टीम और पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में हजारों लीटर शराब बरामद की गई है. पटना में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की सुबह अगमकुआं थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर गेट संख्या दो के पास भूसा लदे छह चक्का वाले ट्रक में बने तहखाना से 228 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया है. टीम ने ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर उसका मोबाइल जब्त किया है. जब्त ट्रक उत्तर प्रदेश का है. उत्पाद विभाग की टीम तहकीकात कर रही है.

2942 लीटर शराब पटना में जब्त

उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर मनोज कुमार राय ने बताया कि सहायक आयुक्त दीनबंधु को गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब से पटना आये ट्रक में शराब लायी गयी है, जिसे ट्रांसपोर्ट नगर के पास खाली करना है. इस सूचना के बाद सहायक आयुक्त ने उत्पाद इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम गठित की. गठित टीम में उत्पाद निरीक्षक कुलवंत कुमार व दारोगा नरेंद्र कुमार के साथ अन्य शामिल थे. टीम ने छापेमारी कर संदिग्ध अवस्था में खड़े भूसा लदे ट्रक की तलाशी ली, तब तहखाना में छिपा कर रखी गयी 228 कार्टन शराब मिली, जो करीब छह हजार बोतलों में 2942 लीटर है.

Undefined
दिवाली से पहले पटना में पंजाब से लाई गई 2942 लीटर शराब बरामद, तस्करी का जुगाड़ देख चौंक जाएंगे आप 2

35 लाख रुपये के आसपास हो सकती है शराब की कीमत

उत्पाद इंस्पेक्टर ने बताया कि पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. इस मामले में ट्रक चालक पंजाब के अमृतसर सियारा निवासी निशांत सिंह को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चालक ने पूछताछ में बताया कि शराब मंगाने वाले की निशानदेही पर आगे ले जाना था. पुलिस ने चालक का मोबाइल जब्त कर कॉल डिटेल खंगाल रही है, ताकि पता चल सके किसने शराब मंगायी था. टीम ट्रक के नंबर की जांच कर रही है.

Also Read: जहानाबाद में भवन निर्माण विभाग के SDO पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाइक, पर्स, मोबाइल सब लूट कर हुए फरार

भोजपुर में भी भारी मात्रा में शराब बरामद

इधर, भोजपुर जिला के बहोरनपुर ओपी पुलिस ने शराब के धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शनिवार को बड़ी मात्रा में कार पर लदे शराब की खेप को पकड़ा. पुलिस ने इस दौरान कार सवार एक धंधेबाज को भी पकड़ लिया. पकड़े गये धंधेबाज का नाम मनोज कुमार है जो कि पटना जिले के अमरपुरा पालीगंज गांव निवासी उमेश प्रसाद यादव उर्फ भीम यादव का पुत्र है. जानकारी के अनुसार ओपी प्रभारी अभय कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि उतर प्रदेश से नाव द्वारा गंगा नदी पारकर बिहार में शराब लायी जा रही है. शराब की यह खेप बिहार में कार पर लादकर ले जाये जाने की सूचना पाकर ओपी प्रभारी ने क्षेत्र के बहोरनपुर बांध पर अपना जाल बिछाया. इस दौरान बंगाल नंबर की हुंडई कार को रोककर पुलिस ने पूछताछ कर कार की तलाशी ली तो कार की डिक्की से भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी. ओपी प्रभारी ने बताया कि कार की डिक्की से 8 पीएम फु्रटी शराब की छह पेटी में भरे 288 पैकेट शराब, रॉयल स्टेज की 750 एमएल मात्रा वाले छह पेटियों में भरे 72 बोतल, रॉयल स्टेज बैरल की 750 एमएल मात्रा वाले 24 बोतल, ब्लैंडर प्राइड की 750 एमएल मात्रा वाले 12 बोतल शराब बरामद किया गया है. ओपी पुलिस शराब व कार को जब्त करते हुए मामले में शामिल अन्य धंधेबाजों की पहचान करने में जुटी हुई है.

Also Read: बक्सर: सड़क हादसे की सूचना पर जा रही पुलिस गाड़ी ने कई लोगों को रौंदा, गुस्साये लोगों ने पुलिस पर किया हमला

कैमूर में ऑटो से 200 लीटर शराब बरामद, दो धंधेबाज गिरफ्तार

कैमूर जिला के दुर्गावती थाना क्षेत्र के छज्जूपुर पोखरा के पास ऑटो से 200 लीटर शराब के साथ दो धंधेबाजों को उत्पाद विभाग की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, डेहरी इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के भलुवारी गांव निवासी ललन प्रसाद गुप्ता का पुत्र मोनू कुमार, जबकि दूसरा उसी थाना क्षेत्र के बस्तीपुर बीएमपी गांव निवासी स्वर्गीय नरेश गोस्वामी का पुत्र सोनू गोस्वामी बताया जाता है. उत्पाद निरीक्षक विनीत प्रसाद द्वारा टीम द्वारा ऑटो को जब्त कर उत्पाद थाना लाया गया. इस मामले में उत्पादन अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई कर मेडिकल करा दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

638 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, कार जब्त

कैमूर के भभुआ-मोहनिया पथ पर आवारी गांव के पास उत्पाद विभाग की पुलिस ने एक कार से 638 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर बेगूसराय थाना क्षेत्र के गांधीनगर वार्ड 31 निवासी अशोक कुमार दास का पुत्र दीपू कुमार बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर उत्पाद विभाग की पुलिस ने आवारी गांव के पास कार से 638 लीटर शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. मेडिकल जांच के बाद गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. साथ ही उत्पाद पुलिस द्वारा कार को जब्त कर उत्पाद थाना लाया गया.

Also Read: भोजपुर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया खुलासा, बीमा कंपनी के कर्मियों के सहयोग से तैयार करते थे फर्जी कागजात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें