पटना. लिव इन रिलेशन में रह रही एक महिला सिपाही के परिजनों ने शुक्रवार को उसके प्रेमी की पिटाई कर दी. मामला शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार इलाके का है. युवती बिहार पुलिस में कॉन्सटेबल है. वह जिस लड़के से प्यार करती है, वह प्राइवेट नौकरी करता है. दरअसल, कई सालों से लिव इन में रह रहे प्रेमी जोड़े के आवास पर तब बवाल हुआ, जब लड़की के परिजन उसके आवास पर पहुंचे. वहां लड़के को देखते ही उन लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. प्रेमी जोड़े को महिला थाने की पुलिस अपने साथ ले गयी.
महिला सिपाही ने अपने परिवार व महिला थानाध्यक्ष किशोरी सहचरी के सामने कहा कि शादी करेंगे तो इसी लड़के से और किसी से नहीं. दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद पुलिस ने कहा कि दोनों बालिग हैं, इसलिए उन्हें शादी करने से कोई नहीं रोक सकता. मिली जानकारी के अनुसार पिछले चार वर्षों से दोनों एक साथ रह रहे हैं. महिला सिपाही और उसका प्रेमी सारण जिले के रहने वाले हैं.
लड़की के परिवार वाले इस संबंध से नाराज हैं क्योंकि दोनों अलग-अलग जाति के हैं. महिला थाना प्रभारी किशोरी सहचरी ने बताया कि दोनों बालिग हैं, इसलिए यदि कोई उनकी शादी का विरोध करेगा, तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मिली जानकारी के अनुसार अब महिला सिपाही के परिवार वाले मान गये हैं.
Posted by: Radheshyam Kushwaha

