बांका सदर थाना क्षेत्र के महेशाडीह गांव में तीन बेटियों को जनने पर सनकी पति ने पत्नी को रॉड से पीट कर मार डाला. एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव ने बताया कि अमरपुर थाना क्षेत्र के सिझुआ गांव निवासी मृतका शिवानी कुमारी के पिता परदेसी दास के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पति महेशाडीह गांव निवासी सुनील दास को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. सुनील दास की ओर से लगातार तीन पुत्रियों के जनने पर पत्नी शिवानी कुमारी को प्रताड़ित किया जा रहा था. इसको लेकर विगत कुछ दिनों पूर्व से ससुरालवालों से दहेज के रूप में दो लाख रुपये की मांग की गयी थी.
दहेज की मांग पूरा नहीं करने पर पति ने पत्नी की हत्या करने की धमकी भी दी थी. सोमवार की रात आरोपित पति अपने कुछ साथियों के साथ घर पर शराब की पार्टी में शामिल हुआ और देर रात पत्नी की हत्या कर दी. आरोपित पति पूर्व में शराब के एक मामले में जेल भी जा चुका है. इसमें उसकी मां भी शामिल थी. जो फरार चल रही है.
Posted by: Radheshyam Kushwaha