21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खिड़की के रास्ते घर में घुसा अपराधी, मां-बेटी ने किया हमला तो हो गयी मौत, मृत युवक पर दर्ज है कई मामले

Bihar News: रोशनगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में गुरुवार की रात एक पड़ोसी के घर में घुस कर हथियार के भय पर उत्पात मचानेवाले युवक की हत्या घर के सदस्यों ने कर दी. मृतक की पहचान फतेहपुर गांव के रहनेवाले अर्जुन प्रसाद गुप्ता के बड़े बेटे मुन्ना साव के रूप में हुई है.

Bihar News: रोशनगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में गुरुवार की रात एक पड़ोसी के घर में घुस कर हथियार के भय पर उत्पात मचानेवाले युवक की हत्या घर के सदस्यों ने कर दी. मृतक की पहचान फतेहपुर गांव के रहनेवाले अर्जुन प्रसाद गुप्ता के बड़े बेटे मुन्ना साव के रूप में हुई है. हत्या की जानकारी ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर शुक्रवार की अहले सुबह पहुंची व शव को अपने में कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शव दिलीप साव के घर से बरामद किया गया है. घटनास्थल के पास से एक लोडेड कट्टा भी बरामद किया गया है. साथ ही गृहस्वामी दिलीप साव को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि हालांकि अब तक मृतक के परिजनों की ओर से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. इधर, इस संबंध में दिलीप साव ने बताया कि मुन्ना गुरुवार की देर रात अपने चार सहयोगियों के साथ उनके घर के पीछे खिड़की के रास्ते घुसा और लूटपाट करने लगा.

उसने हथियार का भय दिखा कर उन्हें अपने कब्जे में लिया और मारपीट शुरू कर दी. इसी बीच उनकी बेटी व पत्नी ने छुड़ाने के क्रम में धारदार हथियार से मुन्ना साव के सिर पर वार कर दिया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इस घटना के बाद उसके साथ आये सभी घर से भाग गये.

सूत्रों के अनुसार, मुन्ना साव अपह रण के एक मामले में 10 वर्ष जेल की सजा काट कर लगभग छह माह पहले घर आया है. इसके अलावा उसके ऊपर कई थानों में छिनतई व लूट सहित अन्य मामले दर्ज हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें