14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के एकमात्र प्रयोगशाला में नहीं हो पाती इंजेक्शन की जांच,गुवाहाटी और कोलकाता के लैब पर निर्भर बिहार

औषधि विभाग के सहायक निरीक्षक विश्वजीतदास गुप्ता ने कहा कि नकली दवा माफियाओं के खिलाफ लगातार मुहिम चलायी जा रही है. कई दुकानों पर कार्रवाई भी हुई है. जहां तक इंजेक्शन आदि दवाओं की जांच रिपोर्ट की बात है, तो इसकी सुविधा फिलहाल में हमारे लैब में नहीं है.

आनंद तिवारी, पटना. पटना सहित पूरे बिहार में मरीजों को लगने वाले इंजेक्शन असली हैं या नकली, इसकी जानकारी औषधि विभाग को भी नहीं मिल पा रही है. अगर औषधि विभाग की टीम दुकानों पर छापेमारी कर इंजेक्शन या किसी अन्य दवाई के नमूनों का सैंपल लेती है, तो उस सैंपल की जांच रिपोर्ट आने में वर्षों लग जाते हैं. वहीं, पटना के अगमकुआं स्थित राज्य की इकलौती औषधि जांच प्रयोगशाला में इंजेक्शन व कफ सिरप की गुणवत्ता की जांच की सुविधा नहीं है.

स्थिति ऐसी है कि पिछले दो साल में औषधि विभाग ने छापेमारी कर 185 तरह के इंजेक्शन को जब्त किया, लेकिन उनकी जांच रिपोर्ट आज तक नहीं आ पायी. यहां तक कि दुकानदारों ने सैंपल लिये गये इंजेक्शन के बैच के इंजेक्शन भी बेच दिये. ऐसे में बाजार में मिल रही दवाओं और इंजेक्शन की गुणवत्ता पर सवाल खड़े होते हैं.

गुवाहाटी व कोलकाता के लैब पर निर्भर हैं ड्रग विभाग

राज्य की इकलौती औषधि प्रयोगशाला में इंजेक्शन जांच के लिए एचपीएलसी और लैमिनर फ्लो मशीन जर्जर हो चुकी हैं. ऐसे में पकड़े गये इंजेक्शन के सैंपल को जांच के लिए गुवाहाटी के रिजनल ड्रग टेस्टिंग लैब और कोलकाता स्थित सेंट्रल ड्रग लेबोरेटरी में भेजा जाता है. जानकारों की मानें, तो 2019 से अब तक 650 से ज्यादा दवाएं, लिक्विड कफ सिरफ व इंजेक्शन के नमूने जांच के लिए भेजे गये हैं.

इनमें करीब 185 तरह के इंजेक्शन भी हैं. लेकिन, जांच रिपोर्ट नहीं मिली. इनमें सबसे अधिक गोविंद मित्रा रोड की दवा दुकानें शामिल हैं. इसके बावजूद अब तक जांच रिपोर्ट पेडिंग है. सूत्रों की मानें, तो गुवाहाटी व कोलकाता से रिपोर्ट आने के बाद पटना प्रयोगशाला में तीन साल बाद रिपोर्ट मिलती है. वह भी उस वक्त जब दवा एक्सपायर होने वाली होती है. ऐसे में रिपोर्ट आने तक इंजेक्शन बिकते रहते हैं.

छापेमारी में पकड़े जा चुके हैं ये इंजेक्शन

पटना जिले में हर महीने 100 से अधिक दवा दुकानों पर छापेमारी की जाती है. दो साल में अब तक करीब पांच करोड़ से अधिक की दवाएं पकड़ी गयी थीं. इनमें हेपामर्ज (लिवर का इंजेक्शन), डायलोना (दर्द निवारक इंजेक्शन), एंटीबायोटिक, इंफ्यूजन, आरएल, डीएनएस 5, डीएनएस 10 इंजेक्शन भारी मात्रा में पकड़े गये थे. इन्हें जांच के लिए गुवाहाटी व कोलकाता स्थित सेंट्रल ड्रग लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजा गया है.

औषधि विभाग के सहायक निरीक्षक विश्वजीतदास गुप्ता ने कहा कि नकली दवा माफियाओं के खिलाफ लगातार मुहिम चलायी जा रही है. कई दुकानों पर कार्रवाई भी हुई है. जहां तक इंजेक्शन आदि दवाओं की जांच रिपोर्ट की बात है, तो इसकी सुविधा फिलहाल में हमारे लैब में नहीं है. सैंपल गुवाहाटी व कोलकाता भेजना पड़ता है. वहीं लैब की रिपोर्ट के आधार पर संबंधित दुकान के खिलाफ कार्रवाई की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें