15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाम 5 बजे तक बिहार में रहेंगे तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव, दो बजे लेंगे नीतीश कुमार के साथ लंच

तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव बुधवार को पटना दौरे पर आ रहे हैं. दोपहर बाद 12:15 बजे उनका विशेष विमान पटना पहुंचेगा. वो करीब 5:30 बजे तक पटना में रहेंगे. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके बाद केसीआर लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात करेंगे और 5:30 बजे पटना से रवाना हो जाएंगे.

पटना. तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव बुधवार को पटना दौरे पर आ रहे हैं. पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित कई नेता मौजूद रहेंगे. केसीआर 12:15 बजे पटना एयरपोर्ट से सीधे मुख्यमंत्री के साथ ही केसीआर राजकीय अतिथिशाला आएंगे. दोपहर बाद 12:15 बजे उनका विशेष विमान पटना पहुंचेगा. वो करीब 5:30 बजे तक पटना में रहेंगे. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री आवास में यह बैठक 3:00 बजे से शुरू होगी. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी बैठक में मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री आवास में ही 2:00 बजे नीतीश कुमार के साथ चंद्रशेखर राव लंच भी करेंगे.

केसीआर और नीतीश की मुलाकात पर सबकी नजर

अतिथि शाला के बगल में ही मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद है 12.45 से संवाद में कार्यक्रम होगा. मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में गलवान घाटी में बिहार के शहीद और सिकंदराबाद दुर्घटना में बिहार के 12 मजदूरों की मौत को लेकर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहां मजदूरों के परिजनों को तेलंगाना सीएम चेक भी वितरण करेंगे. इसके बाद वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने जायेंगे. तेलंगाना के मुख्यमंत्री 2:00 बजे सीए आवास एक अन्ने मार्ग में नीतीश कुमार के साथ लंच करेंगे. फिर 3:00 बजे नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के साथ केसीआर की बैठक होगी. यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है, इसके बाद केसीआर लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात करेंगे और 5:30 बजे पटना से रवाना हो जाएंगे.

2024 मिशन को लेकर होगा मंथन

2024 मिशन को लेकर नीतीश कुमार भी जल्द ही दिल्ली दौरा करने वाले हैं. नीतीश कुमार दूसरे राज्यों में भी जाएंगे. पुराने समाजवादियों से भी मुलाकात करेंगे और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी मिलेंगे. इस लिए उससे पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री से मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि इस बैठक में आगे की रणनीति तैयार होगी. पीएम उम्मीदवार से लेकर विपक्षी एकजुटता के लिए संयोजक बनाने और कांग्रेस की भूमिका क्या होगी उस पर भी चर्चा की जाएगी. दरअसल केसीआर कांग्रेस और भाजपा दोनों के विरोध में रहे हैं, लेकिन बिहार में नीतीश कुमार कांग्रेस के साथ सरकार चला रहे हैं और यह भी चर्चा है कि नीतीश सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी मुलाकात करने वाले हैं. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी को छोड़ तीसरे मोर्चे को लेकर भी मंथन हो सकता है.

विपक्षी एकजुटता के लिए करते रहे हैं प्रयास

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 में विपक्षी दलों को एकजुट करने की बात कर रहे हैं. इस कड़ी में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर का पटना दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है. केसीआर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा विरोधी अभियान को लेकर लगातार काम करते रहे हैं. विपक्षी दलों के साथ बैठक भी उन्होंने की है और अब बिहार में सरकार बदलने के बाद वो नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के साथ बैठक करने जा रहे हैं. तेजस्वी यादव इसी साल जनवरी में तेलंगाना जाकर केसीआर से मुलाकात भी कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें