13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस पर तेजस्वी यादव ने इन 16 बिंदुओं पर मांगी आजादी, बुरी तरह हुए ट्रोल

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर एक पोस्ट कर स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी. लेकिन इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने 16 बिंदुओं पर आजादी भी मांगी. जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

देश आज 77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री ने झंडा फहराने के बाद देश की जनता को संबोधित किया. वहीं पटना के गांधी मैदान में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी झंडा फहराया और राज्य की जनता के नाम संदेश दिया. लेकिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य के डिप्टी सीएम ने सोशल मीडिया के माध्यम से आजादी की मांग की है. उन्होंने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए 16 बिंदुओं पर आजादी की मांग कर दी है. अब उनके इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

तेजस्वी यादव ने ये किए ट्वीट

तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखते हुए इन 16 बिंदुओं पर आजड़ी मांगी है. उन्होंने लिखा कि देश को अब आज़ादी चाहिए:- जुमलेबाजों से , फर्जी प्रचारों से , झूठ फैलाने वालों से , लंबे उबाऊ भाषणों से , मजदूर की मजबूरियों से , गरीब विरोधी नीतियों से , महंगाई फैलाने वालों से , बेरोजगारी बढ़ाने वालों से , अन्याय और अन्यायियों से , सरकार की कमज़ोरियों से , कुशासन की परेशानियों से , षड्यंत्र और षड्यंत्रकारियों से , अत्याचार और अत्याचारियों से , जनता को गुमराह करने वालों से , नफरत और नफ़रत फैलाने वालों से , पूंजीपतियों के आगे नतमस्तक शासन से.

तेजस्वी यादव को किया जा रहा ट्रोल

  • तेजस्वी यादव द्वारा किए गए इस ट्वीट के बाद लोगों ने उनके विरोध में प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. तेजस्वी यादव को उनके द्वारा किए गए पोस्ट की वजह से ट्रोल किया जाने लगा है.

  • एक यूजर चंदन शर्मा ने तेजस्वी यादव के ट्वीट के रिप्लाई में लिखा कि देश को अब आजादी चाहिए : घोटालेबाज से, झूठ बोलने वालों से , अनपढ़ गवारों से कम पढ़े-लिखे नेताओं से , दादागिरी दिखाने वाले गुंडे से , जनता को डरा कर रखने वाले नेताओं से , भाई भतीजा वाद और जातिवाद से , चोर उचक्के चारा चोर से , जाति के नाम पर नरसंहार करवाने वालों से , बिहार को बर्बाद करने वालों से , बिहार में जंगलराज लाने वालों से.

  • त्यागी जी नाम के एक यूजर ने लिखा कि सीधा सीधा क्यों नहीं कहते कि घोटाले बाजों से, 70 चूहे खाकर, बिल्ली हज को चली , 70% परिवार जमानत पर बाहर है , ये आजादी दिलाएंगे.

  • कलर सैफरोन नाम के एक यूजर अकाउंट से लिखा गया कि देश को आज़ादी चाहिए परिवारवाद से , गांधी परिवार से , लालू परिवार से , अखिलेश परिवार से , स्टैलिन परिवार से , अब्दुल्ला परिवार से , शरद पवार परिवार से , ठाकरे परिवार से , ममताबानू के परिवार से , चंद्रशेखर राव परिवार से , हूड़ा परिवार से , भर्ष्टाचारियों से , वामपंथियों से , टुकड़े गैंग से , सेक्युलर लोगो से

  • समीर आलम नाम के यूजर ने लिखा कि आपसे तो यह उम्मीद नहीं थी आज पूरे देश के लिए सबसे गर्व का दिन है कम से कम आज के दिन तो आप लोग चुनावी खेल खेलना बंद कीजिए राज्य को संबोधित कीजिए अपने अच्छे विचारों और कर्तव्यों के साथ ना की विपक्ष पर हमला कीजिए आज चुनाव के प्रचार का दिन नहीं देश के स्वतंत्र दिवस का दिन है

Also Read: Independence Day 2023: सीएम नीतीश कुमार के स्वतंत्रता दिवस भाषण की दस बड़ी बातें

पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण पर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना

वहीं इससे पहले डिप्टी सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले के प्राचीर से दिए गए भाषण पर निशाना साधते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के दिन उन लोगों को याद किया जाता हैं जिन्होंने आजादी के लिए अपनी कुर्बानी दी थी. लोगों को उम्मीद थी कि पीएम मोदी स्टार्ट अप इंडिया, मेक इन इंडिया, किसानों की आय दोगुनी करने जैसे मुद्दों पर बोलेंगे. लेकिन आज के दिन भी प्रधानमंत्री अपने भाषण में राजनीति को लेकर आए. तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि कोई सत्ता में आए या जाए कोई भी स्थायी नहीं होता. लोग यह देख रहे हैं कि लोकतंत्र और संविधान खतरे में है, महंगाई और बेरोजगारी पर काम नहीं हो रही है.

Also Read: Photos: महादलित टोले में सीएम नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों और ग्रामीणों को दिया चेक, पौधारोपण भी किया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें