21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकतंत्र का उड़ाया जा रहा मजाक, आज देश में अघोषित आपातकाल, केंद्र पर बरसे तेजस्वी यादव

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर हमला करते ह कहा कि आज लोकतंत्र का माखौल उड़ाया जा रहा है. केंद्र ने तमाम वादे किये थे. उनका क्या हुआ ? ऐसे सवाल पूछने पर केंद्रीय एजेंसियों को विपक्ष के पीछे लगा दिया जाता है.

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि आज जब देश में अघोषित आपातकाल लगा है. ऐसे दौर में करुणा सागर जैसे लोगों का राजद से जुड़ना सराहनीय है. राजद जाति की नहीं, जमात की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि बिहार में सात दलों का गठबंधन है. गैर भाजपाई दलों का गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर भी बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं. राजद नेता तेजस्वी ने यह बातें राजद प्रदेश कार्यालय में तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी डॉ करुणा सागर को राजद की सदस्यता दिलाने के लिए रविवार को आयोजित समारोह में कहीं. इस दौरान उन्होंने करुणा सागर को राजद की औपचारिक तौर पर सदस्यता दिलायी. मौके पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत पार्टी के अन्य शीर्ष नेता मौजूद थे.

लोकतंत्र का माखौल उड़ाया जा रहा

राजद नेता ने कहा कि लोकतंत्र का माखौल उड़ाया जा रहा है. केंद्र ने तमाम वादे किये थे. उनका क्या हुआ ? ऐसे सवाल पूछने पर केंद्रीय एजेंसियों को विपक्ष के पीछे लगा दिया जाता है. बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ का नारा देने वालों के राज्य में न्याय की मांग करने वाली महिला पहलवानों पर दमनात्मक कार्यवाही की जा रही है. तेजस्वी ने कहा कि हम जाति गणना करा के रहेंगे.

बिहार को तेजस्वी जैसे नेतृत्व की आवश्यकता

राजद में शामिल हुए करुणा सागर ने कहा कि आज समय बदल चुका है. गरीबों के प्रति लालू जी के दिल में जो दर्द मैंने महसूस किया, वह प्रेरित करने वाला है. तेजस्वी के विजन से मैं प्रभावित हुआ हूं. बिहार को तेजस्वी जैसे नेतृत्व की आवश्यकता है. सदस्यता ग्रहण करने के पहले करुणा सागर ने शाॅल और मोमेंटो देकर उपमुख्ममंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, भोला यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष वृशिण पटेल, प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू, मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं को सम्मानित किया.

Also Read: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शस्त्री को लेकर राजद-भाजपा में ठनी, जानिए किसने क्या कहा
तेजस्वी ने करुणा सागर को किया सम्मानित 

तेजस्वी प्रसाद यादव ने डाॅ करुणा सागर को राजद के प्रतीक चिह्न वाला शाॅल ओढ़ा कर सम्मानित किया. समारोह की अध्यक्षता राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने की. सभा का संचालन प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें