10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग को लेकर Action में तेजस्वी यादव, बैठक में अधिकारियों को दिए Mission 60, जानें क्या है

राजधानी पटना के ज्ञान भवन में सूबे के सभी सिविल सर्जन, मेडिकल ऑफिसर और वरीय चिकित्सकों के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बैठक की. इस बैठक में स्वास्थ्य सेवा बेहतर बनाने के लिए मंथन की गई. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कई निर्देश भी दिए.

पटना. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मंगलवार की आधी रात के वक्त मास्क और टोपी पहनकर राजधानी के सरकारी अस्पतालों का अचानक से निरीक्षण किया. इस दौरान पीएमसीएच का निरीक्षण किया. वहीं, आज तेजस्वी यादव डॉक्टरों के साथ बैठक कर कई समस्याओं पर चर्चा किए. साथ ही कई निर्देश भी दिए.

60 दिनों की कार्य योजना बनी

राजधानी पटना के ज्ञान भवन में सूबे के सभी सिविल सर्जन, मेडिकल ऑफिसर और वरीय चिकित्सकों के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बैठक की. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को लेकर बैठक थी. इस बैठक में सभी सिविल सर्जन सहित मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों को बुलाया गया था. 60 दिनों की कार्य योजना बनाई गई है. इसके लिए निर्देश भी दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सभी तरह की समीक्षा चल रही है. स्वास्थ्य सेवा बेहतर बनाने के लिए बैठक में मंथन की गई है.

‘वार्ड की स्थिति ठीक नहीं है’

वहीं, पीएमसीएच की स्थिति पर डिप्टी सीएम बोले कि वहां तो कल गया था. लेकिन वार्ड की स्थिति ठीक नहीं है. ऐसी स्थिति नहीं होनी चाहिए. पीएमसीएच की स्थिति भी सुधरेगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोगों को जिम्मेदारी दी गई है.

तेजस्वी यादव पहुंचे थे PMCH

बता दें कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मंगलवार की आधी रात के वक्त मास्क और टोपी पहनकर राजधानी के सरकारी अस्पतालों का अचानक से निरीक्षण किया. उपमुख्यमंत्री सह स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तेजस्वी यादव ने पटना के पीएमसीएच, गार्डिनर और गर्दनीबाग अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उनके पीएमसीएच पहुंचते ही सभी कर्मियों के होश उड़ गये. इस दौरान अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. जबरदस्त एक्शन में दिख रहे तेजस्वी यादव पूरे अस्पताल का भ्रमण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें