32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी यादव साढ़े आठ घंटे बाद ED दफ्तर से निकले बाहर, पूछताछ में 12 अधिकारियों ने मांगे 60 सवाल के जवाब

ईडी के अधिकारियों ने तेजस्वी यादव से जमीन के बदले नौकरी मामले में आठ घंटे तक पूछताछ की है. ईडी ने तेजस्वी यादव से सुबह साढ़े ग्यारह बजे पूछताछ शुरू की थी. पूछताछ के दौरान ईडी कार्यालय के बाहर नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी थी.

नौकरी के बदले जमीन के मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ खत्म हो गई है. ईडी के अधिकारियों ने तेजस्वी यादव से करीब साढ़े आठ घंटे तक पूछताछ की है. ईडी ने तेजस्वी यादव से सुबह 11:30 बजे से 7:50 बजे करीब साढ़े आठ घंटे तक पूछताछ की. सुबह जब तेजस्वी यादव के साथ उनकी बड़ी बहन व राजद सांसद मीसा भारती समेत कई विधायक और विधान पार्षद समेत अन्य बड़े नेता ईडी कार्यालय पहुंचे थे. उनके ईडी दफ्तर पहुंचने से पहले ही सैकड़ों राजद समर्थक की भीड़ भी वहां जुट गई थी. जो पूरे दिन ईडी की कार्रवाई का विरोध जताते रहे और केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी करते रहे.

दिल्ली से आयी ईडी के अधिकारियों की टीम ने की पूछताछ

जमीन के बदले नौकरी मामले में तेजस्वी यादव से पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय से 12 अधिकारियों की एक टीम आयी हुई है. इस टीम ने सोमवार को राजद सुप्रीमो और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव से 10 घंटे पूछताछ की थी. वहीं मंगलवार को इस टीम ने तेजस्वी यादव से साढ़े आठ घंटे तक पूछताछ की है. ईडी की इस टीम ने तेजस्वी यादव से करीब 60 सवाल पूछे हैं.

तेजस्वी यादव से पूछे गए ये सवाल

  • जिस कंपनी के आप मालिक हैं वह कैसे और कब बनी ?

  • जब आप नाबालिग थे तो कंपनी बनाने का विचार कैसे आया?

  • कंपनी चार करोड़ की थी, कंपनी के बनने के कुछ साल में ही करोड़ों का ट्रांजैक्शन कैसे?

  • आपकी कमाई की स्रोत क्या रहा है?

  • नाबालिग से बालिग होते ही 21-22 साल की उम्र में आपकी कंपनी का मुनाफा कैसे करोड़ों रुपए हो गया?

  • नई दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में करोड़ों रुपए का आलीशान घर आपने अपनी कंपनी के नाम पर महज कुछ लाख में कैसे लिया?

  • आपके करोड़ों रुपए की आमदनी का स्त्रोत क्या है?

ईडी दफ्तर के सामने जुटे रहे राजद के बड़े नेता और कार्यकर्ता

जहां एक तरफ ईडी दफ्तर के अंदर तेजस्वी यादव से पूछताछ चल रही थी. वहीं, दूसरी तरफ उनकी बड़ी बहन और राजद सांसद मीसा भारती, बड़े भाई तेज प्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मनोज झा, वरिष्ठ राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक, एमएलसी सुनील सिंह, पूर्व मंत्री समीर कुमार महासेठ समेत राजद के वरिष्ठ नेता, अधिकतर विधायक और एमएलएसी ईडी दफ्तर के सामने दादी मां मंदिर परिसर में साथ बैठे रहे.

फरवरी के अंत तक सीबीआई दायर करेगी सप्लीमेंट्री चार्जशीट

इधर, नौकरी के बदले जमीन के मामले में सीबीआई की ओर से दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट को इसकी जानकारी दी गयी है कि वह फरवरी 2024 के अंत तक एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर करेगी. सीबीआई ने विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने के समक्ष यह दलील दी. जिसमें कहा गया कि अंतिम रिपोर्ट फरवरी के अंत तक दाखिल कर दी जाएगी. सीबीआई ने जांच के दौरान 13 लाख रुपये जब्त किये थे, जिन्हें जारी कराने के लिए राजद नेता अहमद अशफाक करीम ने एक आवेदन दायर किया था. सीबीआई ने इसके जवाब में ही अदालत को यह जानकारी दी है.

क्या है मामला

लालू प्रसाद रेल मंत्री रहते हुए 2004 से 2009 के बीच विभिन्न रेल मंडलों में जमीन लेकर कई लोगों को ग्रुप-डी में नौकरी दी गयी थी. नौकरी लेने वालों से जमीन तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव के परिवार के सदस्यों और एक संबंधित कंपनी एके इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम करवाई गयी थी. ईडी ने पहले एक बयान में दावा किया था कि अमित कात्याल इस कंपनी के निदेशक थे. कंपनी का पंजीकृत पता डी-1088, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, नई दिल्ली है, जो लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों का घर है.

Also Read: ED वहीं जाती है जहां भ्रष्टाचार होता है… लालू और तेजस्वी से पूछताछ पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय
Also Read: ED को डराने के लिए लालू परिवार ने जुटाई भीड़, सुशील मोदी बोले- कोर्ट में देना होगा हर आरोप का जवाब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें