Tejashwi Yadav Birthday: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. केक काटते हुए उनकी तस्वीर भी सामने आई है. इसमें वह अपने पिता लालू यादव, मां राबड़ी देवी, पत्नी राजश्री यादव, बहन मीसा भारती व भाई तेज प्रताप यादव के साथ नजर आ रहे हैं. इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ता भी काफी उत्साहित है. कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. आरजेडी के विधायकों ने रक्त दान शिविर का भी आयोजन किया और रक्तदान किया. वहीं, डिप्टी सीएम के जीवन का सफर भी काफी दिलचस्प है. उन्होंने अपने बचपन की दोस्त से शादी की थी और उन्हें अपना हमसफर बनाया था. उनकी पत्नी उनके साथ स्कूल में पढ़ाई करती थी. उपमुख्यमंत्री क्रिकेट के खिलाड़ी भी रह चुके हैं. इसके बाद इन्होंने राजनीति में कदम रखा था.