10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व रक्तदाता दिवस पर तेजस्वी ने किया रक्तदान, नये मोबाइल ब्लड कलेक्शन वैन को दिखायी हरी झंडी

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर पटना के शास्त्री नगर स्थित ऊर्जा सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल होकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने खुद रक्तदान कर युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया.

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बुधवार को सुपौल जिला अस्पताल में नवनिर्मित ब्लड सेंटर का लोकार्पण किया. विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने नये ब्लड सेंटर का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया. इसके साथ ही उन्होंने एक नये मोबाइल ब्लड कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन वैन को भी हरी झंडी दिखाकर इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना के लिए रवाना किया.

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर बुधवार को बिहार सरकार एड्स नियंत्रण समिति एवं राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के संयुक्त तत्वावधान में पटना के शास्त्री नगर अवस्थित ऊर्जा सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल होकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने खुद रक्तदान कर युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव थे.

उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राज्य के विभिन्न जिलों से आये 290 नियमित रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया. उपमुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान में राज्य के सभी जिलों में सरकारी रक्त केंद्र 24 घंटे कार्यरत हैं. उन्होंने दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दरभंगा के विस्तार की चर्चा करते हुए फिर से दोहराया कि इसे 2500 बेड का बनाया जा रहा है. इसके चालू हो जाने से मिथिलांचल के साथ ही नेपाल के निवासियों को भी लाभ मिलेगा.

तेजस्वी ने युवाओं से अधिक- से- अधिक रक्तदान करने का आह्वान भी किया. इस अवसर पर ऊर्जा सभागार के परिसर में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. इसमें उपमुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और कई अन्य गण्यमान्य लोगों के साथ छात्रा छात्राओं ने भी रक्तदान किया.

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बुधवार को अनुमंडलीय अस्पतालों में जीविका दीदी की रसोई का ऑनलाइन उद्घाटन किया. हाराजगंज-सीवान, फुलपरास-मधुबनी एवं रक्सौल-पूर्वी चंपारण में जीविका दीदी की रसोई शुरू की गयी है. अब तीनों अनुमंडलीय अस्पतालों में भर्ती मरीजों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जायेगा. यहां मरीजों के परिजन एवं अन्य आगंतुक भी भुगतान कर रसोई से भोजन प्राप्त कर सकते हैं.

तेजस्वी यादव ने कहा कि रसोई के संचालन से दीदियों की आर्थिक स्थिति भी सुधर रही है. सभी अस्पतालों एवं चिकित्सा महाविद्यालय में भी दीदी की रसोई संचालित करने की योजना है. इसके साथ ही अनुमंडलीय अस्पताल चकिया, पकड़ीदयाल, अरेराज -पूर्वी चंपारण में जीविका दीदी की रसोई का उपमुख्यमंत्री ने शिलान्यास भी किया. मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राहुल कुमार ने जीविका दीदी की रसोई से उपलब्ध कराये जा रहे भोजन और अन्य कार्यों की जानकारी दी. जीविका के विशेष कार्य पदाधिकारी राजेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें