22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मधेपुरा में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पत्नी बोली- शराब पीने के बाद बिगड़ी तबियत

बिहार में एक बार फिर एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि जहरीली शराब पीने से मौत हुई है. घटना मुरलीगंज थाना क्षेत्र के वार्ड 15 की हैं. मरनेवाले व्यक्ति की पहचान घनश्याम दास के रूप में हुई है.

मधेपुरा. बिहार में एक बार फिर एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि जहरीली शराब पीने से मौत हुई है. घटना मुरलीगंज थाना क्षेत्र के वार्ड 15 की हैं. मरनेवाले व्यक्ति की पहचान घनश्याम दास के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. एसपी ने बताया कि घटना के सभी बिन्दुओं की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना को सही कारणों का पता चलेगा. बेशक पुलिस इस मामले में अब तक चुप है, लेकिन परिजन दावा कर रहे हैं कि मौत जहरीली शराब से हुई है.

पत्नी का दावा कि पीकर आया था शराब

मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रजनी पंचायत के वार्ड 15 के दमगाड़ा टोला निवासी घनश्याम दास (45) वर्ष की पत्नी सोनी देवी का कहना है कि मंगलवार की रात को उसका पति घनश्याम दास शराब पीकर घर आया था. उसने शराब इतनी पी रखी थी कि ठीक से चल भी नहीं पा रहा था. वो घर आकर सो गया. अगले दिन सुबह जब उसे उठाने गयी तब तक घनश्याम दास की मौत हो चुकी थी. पड़ोसियों का भी कहना है कि घनश्याम दास शराब पीता था. शराब के नशे में वो आये दिन पत्नी से झगड़ा करता था. घटना की सूचना पर पहुंचे मुरलीगंज पुलिस ने स्वजनों से पूछताछ की है.

मजदूरी करता था घनश्याम दास

पुलिस के अनुसार घनश्याम दास मजदूरी कर चार सदस्यीय परिवार का जीवन यापन करता था. घनश्याम दास को दो पुत्र 12 वर्षीय सत्यनाम और 10 वर्षीय सत्यम है. मुखिया प्रतिनिधि राजीव राजा ने बताया कि हमारे पंचायत के वार्ड नंबर 15 की घटना है. घनश्याम दास काफी दिनों से बीमार था. जिस कारण खाना भी नहीं खाता था. हालांकि, स्थानीय लोगों में घनश्याम दास के बारे में विभिन्न राय हैं. मामले को लेकर एएसआई धनेश्वर मंडल ने कहा कि बिहारीगंज थाना क्षेत्र का मामला है. बताया जाता है कि बिना पोस्टमार्टम किये ही बाद में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel