14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के 18 जिलों में 15 दिनों में शुरू होगा जमीन का सर्वे, खोजा जा रहा आपका खतियान

संबंधित जिलों के डीएम सह बंदोबस्त पदाधिकारियो को भी अपने- अपने जिले मे सर्वे पूर्व होने वाले कार्य शुरू कर देने के निर्देश दिया है.

पटना. बिहार के 18 जिलों में जनवरी के अंतिम सप्ताह तक विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त का कार्य शुरू कर दिया जायेगा़ भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय ने इसकी तैयारी कर ली है़ निदेशक जय सिंह ने संबंधित जिलो के डीएम सह बंदोबस्त पदाधिकारियो को भी अपने- अपने जिले मे सर्वे पूर्व होने वाले कार्य शुरू कर देने के निर्देश दिया है.

इसके अलावा शिविर आदि को लेकर तैयारी रखने के दिशा- निर्देश जारी कर दिये दिये है़ं जिन क्षेत्रों मे कार्य किया जाना है, उनके चयन के लिए अंचल एवं गठित होने वाले शिविरो का निर्धारण भू अभिलेख एवं निदेशालय के नोडल पदाधिकारी की सलाह पर किया जायेगा़

इन जिलों में होगा विशेष सर्वे

राज्य मे विशेष सर्वेकण एवं बंदोबस्त का कार्य चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाना है़ पहले चरण मे 20 जिलो मे सर्वे का कार्य शुरू किया गया था़ इन जिलो मे सर्वे का कार्य मंजिल के करीब पहुंचते ही सरकार ने बचे हुए 18 जिलाें पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, भोजपुर, सारण, दरभंगा, औरंगाबाद, कैमूर, बक्सर, वैशाली, रोहतास, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, समस्तीपुर, सीवान, गोपालगंज व नवादा मे भी विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त शुरू करने की घोषणा कर दी है़

जनवरी से ही विशेष सर्वे एवं बंदोबस्त का दूसरा चरण शुरू करने के लिए 18 जिलों के डीएम को कहा गया है कि जिले मे बंदोबस्त कार्यालय स्वतंत्र रूप से चार कमरे और एक हॉल वाला बंदोबस्त कार्यालय बना लिया जाए.

राजस्व संबंधी आंकड़ों को एकत्रित करने का काम शुरू

बंदोबस्त कार्यालय को राजस्व संबंधी आंकड़ो को एकत्रित करने का काम शुरू कर दिया गया है़ अंचल में कुल राजस्व ग्रामों की संख्या, कितने गांवों का खतियान उपलब्ध है़ कितने गांव का खतियान उपलब्ध नही है़

कार्यालय के लिए सामानो की खरीद का काम शुर विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यालय के लिए कुर्सी, टेबुल, अलमारी आदि की खरीद के लिए मूल् निर्धारण किया गया है. इसके अनुसार सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के लिए आठ हजार रुपये कीमत की टेबुल और पांच हजार रुपये मे कुर्सी खरीदी जायेगी़

कार्यालय के लिए टेबुल चार हजार तथा कुर्सी तीन हजार रुपये तक की होगी़ कार्यालय में लगाये जाने वाले एक पंखे की कीमत तीन हजार रुपये निर्धारित की गयी है़ 50 हजार की दो अलमारी और तीन हजार रुपये की पांच प्लास्टिक की कुर्सी की खरीद होगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें