9.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छपरा शहर में शुरू हुई पाइप लाइन से रसोई गैस की सप्लाई, जानें किन मोहल्लों में खत्म हुआ सिलेंडर युग

शहर के बड़ा तेलपा से रौजा तक पाइप लाइन से रसोई गैस के सप्लाई की शुरुआत शुक्रवार को हुई. छपरा के हर घर के किचन तक अब बहुत जल्द ही गैस पाइप लाइन से गैस पहुंचेगी. भाजपा नेताओं ने नारियल फोड़ कर इसका श्रीगणेश किया.

छपरा. बिहार के शहरों में रसोई गैस की आपूर्ति पाइपलाइन के जरिये करने की योजना धीरे-धीरे जोर पकड़ रही है. इस कड़ी में अब सारण जिले का मुख्‍यालय छपरा शहर भी जुड़ गया है. शहर के बड़ा तेलपा से रौजा तक पाइप लाइन से रसोई गैस के सप्लाई की शुरुआत शुक्रवार को हुई. छपरा के हर घर के किचन तक अब बहुत जल्द ही गैस पाइप लाइन से गैस पहुंचेगी. भाजपा नेताओं ने नारियल फोड़ कर इसका श्रीगणेश किया.

इन मोहल्लों में चल रहा गैस पाइप बिछाने का काम

प्रथम चरण में गैस पाइप लाइन को बिछाने का काम शहर के गुदरी मेन रोड, गुदरी बाजार, श्यामचक, मासूमगंज, नबीगंज, भगवान बाजार, बैंक कॉलोनी, आदर्श नगर, सलेमपुर, मौना, साहेबगंज, साढा, नेवाजी टोला, दहियांवा, प्रभुनाथ नगर, उमा नगर, दर्शन नगर आदि मोहल्लों में गैस पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा कराया गया है.

प्रधानमंत्री के प्रयास से महिलाओं को मिला सम्मान

इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से आज सीधे घरों में पाइप लाइन से गैस शुरू हो गया है. छपरा की पूर्व मेयर प्रिया देवी ने कहा कि सांसद रूडी के कारण पाइप लाइन से गैस मिलने से महिलाओं को सम्मान मिला है. जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि छपरा में पांच हजार से ज्यादा लोगों को घरों में पाइप लाइन से गैस मिलना शुरू हो गया है. ग्रामीण स्तर पर दिघवारा, सोनपुर में भी सप्लाई शुरू हो गया है. जिले के सभी प्रखंड में पाइप लाइन का कार्य तेजी से चल रहा है. महामंत्री विवेक सिंह ने कहा कि विकास कार्य में सांसद रूडी ने नया इतिहास बनाया है. कार्यक्रम में जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, प्रवक्ता मदन कुमार सिंह, समाजसेवी लक्ष्मण सिंह, पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष गामा सिंह, सुशील सिंह, अशोक श्रीवास्तव, शत्रुध्न चौधरी, अनूप यादव आदि उपस्थित थे.

Also Read: बिहार के सभी शहरों में किचेन तक पाइप से होगी गैस की सप्लाई, जानें कब तक पूरे होंगे प्रोजेक्ट

सांसद ने लगायी थी अधिकारियों को फटकार

सांसद रूडी के साथ भारत सरकार के तत्कालीन पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गैस पाइप लाइन परियोजना का शिलान्यास किया था. तब सांसद ने वादा किया था कि पांच साल के भीतर शहरवासियों को इसका लाभ दिलाएंगे. अब रेकॉर्ड समय 2023 में पहली बार पाइप लाइन से गैस छपरा पहुंच गई है. फिलहाल कुछ घरों में पहुंची है, लेकिन शीघ्र ही हर घर की रसोई में खाना बनाने के लिए स्वच्छ ईंधन पहुंचेगी. जनवरी में ही सांसद रूडी ने परियोजना की समीक्षा बैठक की थी, जिसमे योजना में विलम्ब होने पर अधिकारियों को फटकार लगाई थी. उन्होंने कहा कि अब गैस सिलेंडर ढोने के दिन गए, अब तो रसोई में ही पाइप लाइन से गैस मिलेगी. इससे महिलाओं को विशेष फायदा होगा और गैस के खर्च में भी बचत होगी.

गांव तक पहुंचेगी पाइन लाइन

सांसद ने बताया कि कंपनी केवल छपरा शहर में 36067 घर हैं, जिसमें 21640 घरों में कनेक्शन दिया जा सकता है. अभी तक 4500 आवेदन प्राप्त हुए है. इसमें भी 3700 घरों मे जीआई पाइपींग और मीटर इंस्टालेशन का कार्य हो चुका है और छपरा में पाइपलाइन से गैस आते ही इन घरों में लगा कनेक्शन चालू हो गया है. उन्होंने बताया कि योजना का विस्तारीकरण किया गया है, जिसके तहत जिला के सभी प्रखंडों में प्रत्येक गांव के हर घर में पाइपलाइन के माध्यम से रसोई गैस पहुंचेगी, जिसमें लगभग 3 लाख कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है.

सिलेंडर से सुरक्षित है पाइप लाइन कनेक्शन

फिलहाल एलपीजी गैस की किल्लत होने पर ब्लैक मार्केटिंग का धंधा भी जोरों पर चलता है. ऐसे में उपभोक्ताओं को काफी परेशानी होती है. हालांकि अब इस परेशानी से भी शहरवासियों को जल्द ही मुक्ति मिलनेवाली है. इसके लिए गैस कंपनी द्वारा शहर में गैस पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा कर दिया गया है. इसके बाद अब कनेक्शन देकर हर घर में पाइप लाइन के माध्यम से किचेन तक पाइप के माध्यम से गैस पहुंचाई जाएगी. उपभोक्ता गैस कनेक्शन लेने के बाद पहले से लिये गये सिलेंडर को उस एजेंसी में जमा कर कनेक्शन बंद करवाने के बाद जमा राशि को प्राप्त कर सकते हैं. पाइप लाइन से गैस पहुंचाये जाने के बाद उस गैस सिलेंडर की कोई आवश्यकता नहीं रह जाएगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel