सुपौल. जिला नियोजनालय सुपौल के तत्वावधान में मंगलवार को संयुक्त श्रम भवन परिसर में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में निजी फाइनेंस कंपनी ने भाग लिया और विभिन्न पदों पर बहाली के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया गया. जिला नियोजन पदाधिकारी अंकिता ने जानकारी दी कि शिविर की शुरुआत सुबह 10 बजे से हुई, जिसमें कुल 30 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए. इस अवसर पर 22 युवाओं ने अपने बायोडाटा प्रस्तुत किए. साक्षात्कार प्रक्रिया के उपरांत 16 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया, जिन्हें शीघ्र ही रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. शिविर के आयोजन में जिला कौशल प्रबंधक प्रेम कुमार, अमरेन्द्र कुमार, दीपक कुमार, गौरव सागर, सुमित कुमार, भूषण कुमार ठाकुर, दुर्गानन्द कुमार, राजु कुमार झा, दीपक कुमार सिंह एवं अंजनी कुमार त्रिवेदी सहित अन्य कर्मी सक्रिय रूप से मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है