छातापुर. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के विरोध में स्थानीय युवाओं द्वारा शुक्रवार की शाम कैंडल मार्च निकाला गया. ब्लॉक चौक के समीप से शुरू हुए कैंडल मार्च में शामिल युवा बेहद आक्रोशित थे और देशवासियों की रक्षा के लिए सभी संकल्प व्यक्त कर रहे थे. इस दौरान युवाओं ने पाकिस्तान को आतंकिस्तान करार दिया और उसके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कैंडल मार्च में शामिल समाजसेवी सुभाष कुमार यादव, पन्ना धनराज, नरेश बहरखेर आदि ने कहा कि पहलगाम आतंकी घटना की जितनी भी निंदा की जाए बहुत ही कम होगा. इस कायरतापूर्ण घटना ने देश हीं नहीं पूरी दुनिया के लोगों को झकझोर कर रख दिया है. कहा कि धरती के लिए स्वर्ग माने जाने वाले कश्मीर में देश के कोने-कोने से लोग अपने परिवार के साथ खुशियां बटोरने जाते हैं. जहां आतंकी वारदात में हुए पर्यटकों के असामयिक मौत को सहन करना मुश्किल है. अब समय आ गया है कि मानवता के दुश्मनों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए. युवाओं ने पीएम नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह तथा देश के तमाम राजनैतिक दलों से इस इंतकाम का बदला लेने की मांग की. कहा कि आतंकी घटना में जान गंवाने वाले सभी पर्यटकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए युवा वर्ग इकट्ठा हुए हैं. मौके पर अभिमन्यु मिश्रा, अखिलेश यादव, जयकृष्ण कुमार सिंह, शशांक भगत, नरेश बहरखेर, संजय कुमार, राजकुमार दास, गुंजन वर्मा, मुकेश यादव, रवींद्र कुमार मंडल, मनोज शर्मा, गजेन्द्र शर्मा, बबलू शर्मा, संजय शर्मा मुख्य रूप से शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

