प्रतापगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत चिलौनी उत्तर पंचायत के वार्ड 03 बेलही गांव में बृहस्पतिवार की सुबह करेंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान बेलही गांव के श्यामनारायण यादव के छोटे पुत्र 21 वर्षीय नीतीश कुमार के रूप में की गई. इस संबंध में पीड़ित के परिजनों ने बताया कि नीतीश क्रिकेट प्रेमी था. वह अपने गांव में ही क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करवा रहा था. मैच होने के कारण जल्दबाजी में नीतीश सुबह साढ़े छह बजे उठकर घर से 500 मीटर दूर पश्चिम अपने खेत गया. खेत में पटवन करने के बाद लाइन काटना भूल गया था. उसी बिजली के तार को समेट रहा था. जिससे वह बिजली के धारा प्रवाह तार की चपेट में आ गया. जिससे नीतीश बेहोश होकर खेत में गिर गया. कुछ देर बाद उसी स्थान पर खेत पटाने पहुंचे गांव के ही एक व्यक्ति ने देखा कि नीतीश बेहोश होकर खेत में गिरा हुआ है. जिसकी सूचना उन्होंने उनके परिजन को दी. घटना स्थल पर पहुंचकर परिजनों ने आनन फानन में राघोपुर अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टर ने नीतीश को मृत घोषित कर दिया. नीतीश की मौत की खबर के बाद परिवार में कोहराम मच गया. जबकि उसके सभी युवा साथी काफी सदमे में हैं. लोगों का कहना था कि नीतीश काफी तेज तर्रार युवक था. गांव के किसी भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता था. वहीं वह बेलही युवा समाज सेवा ग्रुप का सदस्य था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है