सुपौल. कोसी के जलस्तर में उतार चढ़ाव से कोसी तटबंध के अंदर कोसी नदी का कटाव शुरू हो गया है. जिससे नदी के किनारे रहने वाले लोग दहशत में हैं. कोसी के जलस्तर में हो रही उतार चढ़ाव से कटनियां भी तेज हो गया है. लगातार हो रही कटाव से लोग भयभीत हैं. कटाव से बचने के लिए अपने घर वार उजाड़ कर ऊंचे स्थानों पर ले जा रहे हैं. जिससे लोगों कि मुश्किलें बढ़ गई है. कोसी तटबंध के अंदर बसे बलबा पंचायत के लालगंज गांव का युवा राजद जिलाध्यक्ष अनोज आर्य उर्फ लव यादव ने दौरा किया. जहां उन्होंने विस्थापित पीड़ित परिवारों का दुख दर्द जाना. प्रेस को जारी बयान में जिलाध्यक्ष ने कहा कि लालगंज में तेजी से कोसी का कटाव हो रहा है. कोसी के कटाव से लालगंज गांव के दर्जनों परिवार का घर कोशी नदी में समा गई. गांव में जो शेष बचे हुए घर है. उसमें भी कटाव शुरू हो गया है. लिहाजा लोग अपने घरों को उजाड़कर ऊंचे स्थानों पर ले जा रहे हैं. उन्होंने सदर एसडीएम से फोन पर बात कर कटाव रोकने कि दिशा में कार्य कराने कि मांग की. ताकि लालगंज गांव में जो घर शेष बचे हुए हैं. साथ ही उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवारों के बिच राहत सामग्री वितरित करने कि मांग कि है. लव यादव ने आरोप लगाया है कि बाढ़ पीड़ितों के लिए शिविर लगाया गया था. लेकिन शिविर को दो दिन के बाद ही बंद कर दिया गया है. कहा कि जो लोग कटाव से विस्थापित हुए हैं. वह ऊंचे स्थानों पर किसी तरह तम्बू डाल कर रह रहे हैं. लेकिन प्रशासन द्वारा बांध पर ठहरे हुए लोगों को भी हटाया जा रहा है. ऐसे में बाढ़ प्रभावित लोग कहां जाएंगे इसका जवाब प्रशासन और सरकार को देना चाहिए. जल्द ही इस दिशा में पहल नहीं हुई तो युवा राजद द्वारा आंदोलन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

