– जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में लहटन चौधरी सभागार में हुआ कार्यक्रम सुपौल. समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में बुधवार को जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहयोग से नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में की गयी. कार्यशाला के विशिष्ट अतिथि और बिहार राज्य के नशा मुक्त भारत अभियान के समन्वयक सुशील कुमार शर्मा ने उपस्थित जनसमूह को नशे के विभिन्न प्रकारों की विस्तृत जानकारी दी. जिलाधिकारी कौशल कुमार ने नशा के सामाजिक दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इसके खिलाफ जागरूक करें. उन्होंने कहा कि समाज को स्वस्थ और सशक्त बनाने में युवाओं की भूमिका अहम है. कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स एवं कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे. इस अवसर पर सहायक निदेशक (बाल संरक्षण पदाधिकारी) दिवेश शर्मा, सहायक निदेशक आलोक कुमार, तकनीकी सहायक विवेक कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. कार्यशाला का उद्देश्य जनमानस को नशा उन्मूलन के प्रति जागरूक करना और समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए सामूहिक प्रयास को बढ़ावा देना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है