सुपौल. अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के तत्वावधान में पिपरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हरदी अजान में नारी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष स्वाति मंडल ने की. कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को पार्टी की विचारधारा से जोड़ना, संगठन का विस्तार करना और नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देना रहा. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को समाज में उनकी भूमिका, संवैधानिक अधिकारों और राजनीतिक भागीदारी के महत्व के बारे में जागरूक किया गया. अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष स्वाति मंडल ने कहा संविधान द्वारा महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण का अधिकार मिला है, लेकिन आज भी महिलाएं अपने वाजिब हक से वंचित हैं. देवी के रूप में पूजित नारी को अब अपने अधिकारों के लिए खड़ा होना होगा. इस अवसर पर कांग्रेस महिला संगठन की ऑब्जर्वर ज्योति खन्ना ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को संगठित कर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ना और उनके हक-अधिकार के लिए जागरूक करना है. उन्होंने कहा, हम जिले के हर गांव में जाकर महिलाओं को जागरूक करेंगे. इसका सकारात्मक असर आने वाले चुनावों में जरूर दिखाई देगा. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं, जिनमें सविता, रेखा, नीतू, सोनी, परमिला, जुली आदि शामिल थी ने सक्रिय रूप से भाग लिया. महिलाओं के जोश और सहभागिता से कार्यक्रम की सार्थकता स्पष्ट दिखाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है