सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के बनैनिया पंचायत के वार्ड नंबर 09 निवासी मो शकील की 35 वर्षीय पत्नी रहमती बेगम की बुधवार की रात में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मो शकील वर्ष 2011 में बनैनिया पंचायत से बाढ़ से विस्थापित होकर सरायगढ़ पंचायत के झाझा गांव के पास पूर्वी कोसी तटबंध के 37 किलोमीटर स्पर पर अपना घर बनाकर रह रहा था. बुधवार की रात में उनकी पत्नी रहमती बेगम की मौत हो गई. घटना की सूचना पर भपटियाही थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया. फॉरेंसिक टीम सुपौल द्वारा घटना की जांच किया जा रहा है. भपटियाही थाना अध्यक्ष प्रजेश कुमार दुबे ने बताया कि मृतका रहमती बेगम के पिता लालगंज पंचायत निवासी मो कासिम ने भपटियाही थाना में एक आवेदन देकर कहा है कि उनकी पुत्री रहमती बेगम शौच के लिए जा रही थी. जिसका मौत अचानक पैर फिसलकर गिर जाने से हो गई है. मृतका के पिता ने आवेदन में कहा है कि उनके समधी एवं उनके परिवार का कोई दोष नहीं है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतका रहमती बेगम के पिता के आवेदन के आलोक में यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना को लेकर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतका रहमती बेगम को दो पुत्र व दो पुत्री है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

