18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत

इंजेक्शन लगाने के बाद मरीज की बिगड़ गयी तबीयत

डॉक्टर व कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगा परिजनों ने किया हंगामा – इंजेक्शन लगाने के बाद मरीज की बिगड़ गयी तबीयत निर्मली. अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में पेट दर्द के बाद इलाज के लिए भर्ती एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही अस्पताल में चीख-पुकार मच गई. परिजनों का आरोप है कि महिला की मौत अस्पताल के डॉक्टर व कर्मियों की लापरवाही के कारण हुई है. मृतका की पहचान फुलपरास थाना क्षेत्र के महथौर गांव निवासी रविंद्र साह की 32 वर्षीय पत्नी रंजू देवी के रूप में हुई है. दंपति वर्तमान में नगर पंचायत निर्मली वार्ड नंबर 02 में रह रहे थे. मृतका के पति के अनुसार शुक्रवार की सुबह अचानक उनके पेट में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में भर्ती कराया गया. आरोप है कि अस्पताल पहुंचने के बाद भी इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक ने मरीज को नहीं देखा. इस दौरान अस्पताल कर्मी ने कुछ दवाएं बाहर से मंगवाकर इंजेक्शन दिया और उसके बदले अस्पताल के सुरक्षा गार्ड के मोबाइल से 300 का ऑनलाइन भुगतान कराया. परिजनों का कहना है कि इंजेक्शन देने के बाद मरीज की हालत और बिगड़ गई, लेकिन करीब तीन घंटे तक न तो समुचित इलाज हुआ और न ही कोई वरिष्ठ चिकित्सक देखने आये. अंततः महिला की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. घटना के बाद मृतका के मायके से ललमनिया पंचायत के मुखिया अनिल आनंद समेत अन्य परिजन भी अस्पताल पहुंचे और आक्रोश व्यक्त किया. सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस और निर्मली थाना की टीम मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी उपाधीक्षक डॉ शंकर कुमार, मुकेश कुमार समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर हर पहलू की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. एसडीएम संजय कुमार ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल प्रशासन से घटना की जानकारी ली और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शंकर कुमार ने बताया कि परिजनों का आवेदन प्राप्त हुआ है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जांच जारी है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. रंजू कुमारी की शादी 2013 के आसपास फुलपरास थाना क्षेत्र के रविंद्र कुमार से हुई थी. पति वर्तमान में निर्मली प्रखंड के मझारी पंचायत के थरिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं. शादी के कई वर्षों तक संतान नहीं होने के कारण उन्होंने वर्ष 2023 में दूसरी शादी राधा कुमारी से की. दूसरी पत्नी से उन्हें डेढ़ वर्ष की एक बेटी अंशु कुमारी है. दोनों पत्नियां और बच्ची साथ में निर्मली नगर के वार्ड नंबर 02 में रह रही थी. महिला की मौत के बाद अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel