20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनता ने जो विश्वास जताया है इसके लिए आजीवन ऋणी रहेंगे : मिन्नत

कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस प्रत्याशी मिन्नत रहमानी ने प्रेस वार्ता में रखे अपने विचार

– कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस प्रत्याशी मिन्नत रहमानी ने प्रेस वार्ता में रखे अपने विचार – कहा-चुनाव केवल जीत-हार का खेल नहीं, बल्कि लोकतंत्र की सतत यात्रा है सुपौल. विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी मिन्नत रहमानी ने रविवार को कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर जनता के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वे सुपौल की सेवा को अपना जीवन समर्पित कर चुके हैं और आगे भी पूरी निष्ठा के साथ जनता के बीच रहकर कार्य करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि विगत 2020 के चुनाव में उन्हें लगभग 60 हजार मत मिले थे, जबकि इस बार 2025 में जनता ने करीब 80 हजार मत देकर उन पर और अधिक विश्वास जताया है. इसके लिए वह आजीवन ऋणी रहेंगे. उन्होंने कहा कि वे जनादेश का पूर्ण सम्मान करते हैं और नव-निर्वाचित विधायक बिजेंद्र प्रसाद यादव को बधाई देते हैं. कहा कि वे एक सकारात्मक और रचनात्मक विपक्ष के रूप में सुपौल के विकास कार्यों में सहयोग करेंगे, लेकिन जहां जनता के हक और अधिकारों पर आघात होगा, वहां वे मजबूती से आवाज उठाएंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी राजनीति केवल चुनाव जीतने तक सीमित नहीं है, बल्कि छात्र राजनीति से लेकर एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के माध्यम से वे लगातार जनता के मुद्दों पर खड़े रहे हैं. चुनाव का परिणाम भले मेरे पक्ष में नहीं आया हो, लेकिन जनता की शक्ति मेरी हिम्मत को बढ़ाती है. उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक से वे जनता के बीच सक्रिय रहे हैं और आगे भी उसी समर्पण के साथ जनता के लिए उपलब्ध रहेंगे. कहा कि चुनाव केवल जीत-हार का खेल नहीं, बल्कि लोकतंत्र की सतत यात्रा है, जिसमें जनता का हर मत और हर उम्मीद महत्वपूर्ण है. उन्होंने उन सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया जिन्होंने उनका समर्थन किया तथा उन मतदाताओं की भी भावनाओं को स्वीकार किया जिन्होंने अन्य विकल्प चुना. उन्होंने कहा कि परिणाम उनके जनसेवा के संकल्प को ना तो कमजोर कर सकते हैं और न ही उनकी प्रतिबद्धता में कमी ला सकते हैं. वे आगे भी क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए संघर्ष करते रहेंगे. कहा कि विपक्ष की भूमिका भी राजनीति में उतनी ही महत्वपूर्ण होती है और उनकी प्राथमिकता जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाना है. कहा कि अपेक्षा करते हैं कि नई सरकार सुपौल व बिहार की जनता से किए सभी वादों को पूरा करेगी और विकास की रफ्तार को गति देगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel