निर्मली. प्रखंड क्षेत्र के आस पास के गांव में बुधवार की शाम जमकर बारिश हुई. नगर पंचायत में तेज बारिश 01 घंटे होती रही. जहां बारिश होने से नगर पंचायत निर्मली के सड़क वार्ड 06 और 07 मेनरोड, दस लाख चौक, सुभाष चौक, हटिया चौक सड़क पर डेढ़ से दो फीट पानी जमा हो गया. इसके साथ ही कई मुहल्ले में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. सड़क पर जमा पानी की वजह से लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

