-बढ़ते जल प्रदूषण के बीच नप ने की सराहनीय पहल सुपौल. शहर में बढ़ते जल प्रदूषण और दूषित भूमिगत जल की समस्या के बीच नगर परिषद ने आम लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 15 स्थानों पर आधुनिक वॉटर एटीएम की शुरुआत की है. शुक्रवार को नगर परिषद के चेयरमैन राघवेंद्र झा राघव ने इन सभी जल एटीएम का उद्घाटन कर उन्हें आम नागरिकों को समर्पित किया. नगर परिषद ने शहर के व्यस्त बाजारों, प्रमुख इलाकों और अलग-अलग वार्डों में ये मशीनें स्थापित की है. बाजार क्षेत्रों में केवल 01 रुपये में शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा, जबकि वार्डों में लगाए गए एटीएम से लोगों को मुफ्त में स्वच्छ पानी मिलेगा. यह सुविधा विशेष रूप से गरीब, मजदूर वर्ग, रिक्शा चालकों और राहगीरों के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है. स्थापित किए गए प्रमुख स्थानों में विद्यापुरी पासवान टोला, इंदिरा नगर वार्ड 03, वार्ड 04 स्थित डिग्री कॉलेज, सब्जी मंडी, पटेल चौक और खगड़िया बासा वार्ड 08 शामिल हैं. पिछले कुछ समय से शहर में प्रदूषण के कारण भूमिगत जल की गुणवत्ता लगातार गिरती जा रही है. कई जांचों में पानी में हानिकारक तत्वों की मात्रा बढ़ने की पुष्टि हुई है. विशेषज्ञों ने यह तक चेतावनी दी है कि प्रदूषण का दुष्प्रभाव अब मां के दूध में भी देखा जा रहा है. ऐसी चिंताजनक स्थिति में यह पहल जनहित में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है. उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा ने कहा कि बढ़ते जल प्रदूषण के मद्देनजर नगर परिषद ने यह व्यवस्था सुनिश्चित की है ताकि हर नागरिक को शुद्ध पानी मिल सके. उन्होंने कहा कि परिषद का प्रयास है कि शहर के सभी 28 वार्डों की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरा जाए. इस अवसर पर वार्ड पार्षद गगन ठाकुर, मनीष कुमार सिंह, मिथलेश मंडल, जदयू नेता सुनील सिंह, भाजपा नेता गिरीश चन्द्र ठाकुर और बबलू कामत सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

