– महद्दीपुर बाजार से शनिवार शाम निकाला गया फ्लैग मार्च – भयमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में मतदान करने का दिया गया संदेश छातापुर. विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए शनिवार शाम फ्लैग मार्च निकाला गया. बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च महद्दीपुर बाजार से शुरू होकर कई पंचायतों से होकर गुजरा. इस दौरान मतदाताओं को भयमुक्त व निष्पक्ष होकर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान करने का संदेश दिया गया. महद्दीपुर से निकलकर फ्लैग मार्च इंदरपुर, कटहरा, मकुरजा हाट, मोहनपुर के रास्ते गिरिधरपट्टी पहुंची. साथ ही रास्ते में कई संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथ क्षेत्र में भी भ्रमण कर लोगों को शांति व निष्पक्षता का संदेश दिया. बीडीओ ने बताया कि मतदान को शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन संकल्पित है. लिहाजा प्रखंड क्षेत्र में फोर्स के साथ लगातार फ्लैग मार्च कर मतदाताओं के लिए भयमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल तैयार किया जा रहा है. मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदाता मतदान केंद्र पहुंचे और लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होकर अपना वोट करें. इसको लेकर पुलिस द्वारा असामाजिक और अपराधिक तत्वों पर नकेल कसी जा रही है. पुलिस वारंटियों की गिरफ्तारी एवं शांति भंग करने वाले तत्वों को चिन्हित कर उसके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई भी कर रही है. फ्लैग मार्च में सीओ राकेश कुमार, थानाध्यक्ष प्रमोद झा, सेक्टर पदाधिकारी उमेश प्रसाद साहु, मो. मकसूद, भास्कर कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

