23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुपौल में विश्वकर्मा का जलवा बरकरार, महागठबंधन का सूपड़ा साफ

लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर जीत की बधाई दी

सुपौल. जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों को लेकर पिछले दो माह से लगाये जा रहे तमाम कयास पर शुक्रवार को विराम लग गया. जब पांच के पांचों सीट पर एनडीए ने जीत हासिल की. सुपौल विधानसभा क्षेत्र से जदयू के कद्दावर नेता बिजेंद्र प्रसाद यादव ने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के मिन्नतुल्लाह रहमानी को 30815 मतों से पराजित किया. बिजेंद्र प्रसाद यादव को 108562 मत मिले जबकि मिन्नतुल्लाह रहमानी को 77747 मत प्राप्त हुआ. वहीं छातापुर से भाजपा के नीरज कुमार सिंह बबलू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के विपीन कुमार सिंह को 16178 मतों से पराजित किया. नीरज कुमार सिंह को 122491 मत मिले. जबकि विपीन कुमार सिंह को 106313 मत प्राप्त हुआ. वहीं निर्मली से जदयू के अनिरूद्ध प्रसाद यादव ने अपने निकतम प्रतिद्वंदी राजद के बैद्यनाथ मेहता को 37512 मतों से पराजित किया. अनिरूद्ध प्रसाद यादव को 118513 मत मिले. जबकि बैद्यनाथ मेहता को 81001 मत प्राप्त हुआ. जबकि पिपरा से जदयू के रामविलास कामत ने अपने निकतम प्रतिद्वंदी सीपीआईएमएल के अनिल कुमार यादव से लगभग 16 हजार से अधिक मतों से आगे चल रहे थे. वहीं त्रिवेणीगंज सुरक्षित सीट से जदयू की सोनम रानी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के संतोष सरदार से आगे चल रही थी. जीत की घोषणा होते ही उनके समर्थक एवं एनडीए कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी. लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर जीत की बधाई दी. वहीं कई जगह खुशी के इस क्षण में मिठाई भी बांटे गये. कार्यकर्ताओं ने एनडीए की इस बड़ी जीत पर हर्ष का इजहार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel