छातापुर. विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी 18 फरवरी मंगलवार को छातापुर पहुंच रहे हैं. श्री सहनी प्रखंड के रामपुर स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. उक्त जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा ने प्रेस बयान जारी कर दी है. उन्होंने बताया है कि मंगलवार पूर्वाह्न साढे़ 11 बजे कार्यकर्ता सम्मेलन आरंभ होगा. सम्मेलन की सफलता के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही राजनैतिक पार्टियां कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने क्षेत्र भ्रमण व जनसंवाद कर रहे हैं. उन्होंने भी जब से वीआईपी की सदस्यता ग्रहण किया है खुद भी लगातार क्षेत्र भ्रमण में जुटे हुए हैं. आमजनों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ना उनका प्रयास है. बताया कि वीआईपी सुप्रीमो सह पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के आह्वान पर पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक छातापुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार बैठक कर सदस्यता अभियान भी चला रहे हैं. श्री मिश्रा ने कार्यकर्ता एवं समर्थकों के अलावे खासकर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं से सम्मेलन में भाग लेने का अनुरोध किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है