– त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के भूरा गांव के पास मंगलवार की घटना – हादसे में घायल एक बुजुर्ग की हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के भूरा गांव के पास तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने मंगलवार को साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही साइकिल सवार बगल से गुजर रहे बाइक पर जा गिरा. इससे बाइक सवार दो युवक भी सड़क पर गिर गए. हादसे में साइकिल सवार एक बुजुर्ग और बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. उधर, घटना के बाद चालक वाहन लेकर भागने लगा, लेकिन लोगों ने वाहन का पीछा कर ब्लॉक चौक के पास पकड़ लिया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने वाहन चालक की जमकर पिटाई कर दी. आक्रोशित लोगों ने वाहन के शीशा को भी चकनाचूर कर दिया. बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों के चंगुल से चालक को मुक्त कर दिया. इसके बाद मारपीट में घायल चालक को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जाता है कि भूरा वार्ड 10 निवासी कमलेश्वरी यादव (55) साइकिल पर घास लादकर घर लौट रहा था. इसी दौरान भूरा गांव के पास तेज रफ्तार चार चक्का वाहन ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही कमलेश्वरी यादव साइकिल सहित बगल से गुजर रहे बाइक पर जा गिरा. इससे बाइक सवार बड़ेरवा वार्ड 14 निवासी बबलू और राजकिशोर यादव भी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसमें गंभीर रूप से घायल कमलेश्वरी यादव को डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. आक्रोशित लोगों ने वाहन चालक की कर दी जमकर धुनाई घटना के बाद चार पहिया वाहन लेकर भाग रहे ड्राइवर को गाड़ी सहित ब्लॉक चौक के पास लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने बीच सड़क पर चालक की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया. करीब आधे घंटे तक चले मारपीट में आक्रोशित परिजनों किसी की सुनने को तैयार नहीं थे. आक्रोशित परिजनों ने चार पहिया वाहन के पिछले हिस्से की शीशा को चकनाचूर कर दिया. हालांकि बीच-बचाव में पुलिस को भी लोगों का विरोध का सामना कड़ना पड़ा. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को आक्रोशित लोगों के चंगुल से छुड़ाया. इसके बाद घायल ड्राइवर को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन परिजन गाड़ी को लेकर घटना स्थल पर ले जाने में कामयाब रहे. इस घटना को लेकर एनएच 327 ई पर ब्लॉक चौक के समीप करीब आधे घंटे तक सड़क जाम रहा, जिससे राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना कड़ना पड़ा. साथ ही दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. उधर, थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि ड्राइवर की पिटाई की गई है. साथ ही चार पहिया वाहन को परिजनों द्वारा जोर जबरदस्ती घटना स्थल पर ले जाया गया. जख्मी बुजुर्ग को रेफर किया गया है. चालक अनुमंडलीय अस्पताल में इलाजरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

